गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम टीपीनगर चौक से पैडलेगंज मार्ग पर बन रहे गोरखपुर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काम की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताई और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मानसून के बाद का समय तेजी से काम बढ़ाने के लिए सबसे उपयुक्त था, फिर भी गति बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया गया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टेक्निकल मैनपावर, मशीन और संसाधन बढ़ाकर निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि काम में किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लगभग 429 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा 2.6 किमी लंबा यह फ्लाईओवर फरवरी 2023 में शुरू हुआ था और इसे जनवरी 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है. सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि 77 में से 55 पिलर पर स्लैब डाले जा चुके हैं और निर्माण की कुल प्रगति 72% हो चुकी है.
सीएम योगी ने निर्माण के दौरान सुरक्षा और सेफ्टी उपायों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने फ्लाईओवर के नीचे और सर्विस रोड पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, नालों पर स्लैब डालने का कार्य एक माह में पूरा करने, तथा जलभराव रोकने के लिए सड़कों और नालों के अलाइनमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने पिलरों के नीचे की खाली जगह का सुंदरीकरण अयोध्या मॉडल पर कराने के भी निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, भाजपा पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
