scorecardresearch
Saturday, 18 October, 2025
होमरिपोर्टसीएम डॉ. मोहन यादव ने श्रीराम राजा लोक के द्वितीय चरण का किया शिलान्यास, कई घोषणाएं कीं

सीएम डॉ. मोहन यादव ने श्रीराम राजा लोक के द्वितीय चरण का किया शिलान्यास, कई घोषणाएं कीं

सीएम यादव ने बताया कि ओरछा धाम, चित्रकूट धाम और श्रीराम वन गमन पथ के विकास के लिए 2200 करोड़ रुपये की योजना चलाई जा रही है.

Text Size:

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को ओरछा में श्रीराम राजा लोक के द्वितीय चरण का शिलान्यास किया और 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने श्रीराम राजा लोक के मॉडल और प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब ओरछा को पर्यटन बोर्ड की हेलिकॉप्टर योजना से जोड़ा जाएगा. साथ ही, निवाड़ी जिले में 3500 करोड़ रुपये का स्टील प्लांट स्थापित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ओरछा धाम 500 वर्षों की परंपरा को संजोए हुए है और राज्य सरकार इसे धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के बाद ओरछा धाम भी देशभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा.

सीएम यादव ने बताया कि ओरछा धाम, चित्रकूट धाम और श्रीराम वन गमन पथ के विकास के लिए 2200 करोड़ रुपये की योजना चलाई जा रही है. उज्जैन और जानापाव जैसे भगवान कृष्ण के लीला स्थलों को भी तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों, किसानों और बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जल्द ही बुंदेलखंड को केन-बेतवा लिंक परियोजना से पानी की सुविधा भी मिलेगी.

मुख्यमंत्री की घोषणाएं: नेगुआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, निवाड़ी में नई सड़क का निर्माण, निवाड़ी को नगर पालिका का दर्जा देने के लिए सर्वे, ओरछा को पर्यटन बोर्ड की हेलिकॉप्टर योजना से जोड़ना.

सीएम यादव ने कहा, “जनता के कल्याण और धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.”

share & View comments