देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ संकल्प के अनुरूप 2047 तक उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए ठोस, व्यावहारिक और समयबद्ध रोडमैप तैयार किया जाएगा. वह देहरादून स्थित सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट में आयोजित दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ और ‘विजन 2047 संवाद’ को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत तभी विकसित राष्ट्र बन सकता है, जब सभी राज्य समान गति से विकास करें. इसके लिए उत्तराखंड को अपनी संसाधनों, क्षमताओं और विशिष्टताओं के अनुरूप दीर्घकालिक विकास मार्ग तय करना होगा. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से लक्ष्य-आधारित, जन-केंद्रित और परिणामोन्मुखी कार्यशैली अपनाने का आह्वान किया.
सीएम धामी ने सुशासन, तकनीक व नवाचार और संतुलित व सतत विकास को विकसित उत्तराखंड की तीन आधारशिला बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन, कृषि, ऊर्जा और सुशासन जैसे क्षेत्रों में 2047 तक राज्य की स्पष्ट स्थिति तय की जानी चाहिए.
उन्होंने अधिकारियों से ‘टीम उत्तराखंड’ के रूप में मिलकर काम करने और जनहित से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान देने को कहा.
