देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टरों को त्योहारों और सामाजिक शांति भंग करने की साज़िश बताते हुए कड़ी चेतावनी दी.
विवाद पर बोलते हुए धामी ने कहा, “यह जानबूझकर रची गई साज़िश है, जिसका मकसद हमारे त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान अशांति फैलाना है. इसके पीछे वही ताकतें हैं जो भारत को मजबूत होते हुए नहीं देख पा रही हैं…जो पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पचाने में असमर्थ हैं.”
धामी ने कहा, “अगर आप किसी से जुड़े हैं, तो आपको किसने अधिकार दिया कि उसके नाम का पोस्टर लेकर घूमे? अगर आप किसी से प्रेम और सम्मान करते हैं, तो वह सम्मान आपके व्यवहार में दिखना चाहिए.”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देहरादून के पटेल नगर में अराजकता फैलाकर प्रदेश का माहौल ख़राब करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त… pic.twitter.com/16lAplXpbT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 30, 2025
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अशांति के दौरान सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. “उत्तराखंड की इस पावन भूमि पर अराजकता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी…चाहे सरकारी संपत्ति हो या निजी, जो भी उपद्रवी होगा उससे सख्ती से वसूली की जाएगी,” उन्होंने कहा.
इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है. शहर में 26 सितंबर को ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से तनाव बरकरार है.
बरेली पुलिस ने अब तक 56 गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें हिंसा का मुख्य साज़िशकर्ता नदीम खान भी शामिल है. पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे बरेली एसएसपी अनुराग आर्या ने पुष्टि की कि नदीम को हिंसा भड़काने के आरोप में पकड़ा गया है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की नमाज़ के बाद प्रदर्शनकारी आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर इकट्ठा हुए और पुलिस पर पथराव कर भिड़ गए. झड़प में कई लोग घायल हुए और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को व्हाट्सऐप पर भड़काऊ संदेशों से उकसाया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बरेली हिंसा में शामिल उपद्रवियों की कड़ी निंदा की और सख्त पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी.
बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बरेली में हुए लाठीचार्ज की तरह ही उपद्रवियों से निपटा जाएगा.
उन्होंने कहा, “कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यही लोग भ्रष्ट सरकारों के साथ यूपी को पहचान के संकट में ले आए थे. न तो निवेश हुआ और न ही विकास. अब ये लोग नई-नई चालें चल रहे हैं. लेकिन इन्हें याद रखना चाहिए कि हम उनकी सोच से ज्यादा तैयार हैं. उन्हें बरेली की तरह ही सबक सिखाया जाएगा.”
‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों की निंदा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये “मूर्ख” बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “ये मूर्ख नहीं जानते कि आस्था के प्रतीक सम्मानित किए जाते हैं, उनसे प्रेम नहीं जताया जाता. आस्था चौराहे पर दिखाने की चीज़ नहीं है, यह अंतरात्मा का विषय है. कुछ लोग छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर देकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं. इन्हें यह तक समझ नहीं है कि इनकी अपनी ज़िंदगी पहले ही बरबाद हो चुकी है, लेकिन अब ये बच्चों की ज़िंदगी भी बरबाद करने पर तुले हैं.”