scorecardresearch
Wednesday, 15 October, 2025
होमरिपोर्टउत्तराखंड में 115.23 करोड़ की विकास योजनाओं का सीएम धामी ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

उत्तराखंड में 115.23 करोड़ की विकास योजनाओं का सीएम धामी ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उन्हें तय समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.

Text Size:

चंपावत (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत जिले के विकास के लिए 115.23 करोड़ रुपये की 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

GGIC चंपावत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 51.37 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और 63.86 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं “आदर्श चंपावत” के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगी.

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उन्हें तय समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय की छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया और उनकी शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की.

GGIC ऑडिटोरियम में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री ने डिजिटल संकल्प लिए — आत्मनिर्भर भारत निर्माण, नशामुक्त समाज, स्वच्छता, जल संरक्षण और आदर्श चंपावत निर्माण के लिए.

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रयाग में चौथे बॉर्डर माउंटेन चिल्ड्रन साइंस फेस्टिवल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, “एक ओर हमने राज्य की पहली ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति’ बनाई है, वहीं दूसरी ओर राज्य में तकनीक, डिजिटल गवर्नेंस, व्यापार और विकास के पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ा रहे हैं.”

उन्होंने युवाओं को नवाचार और उद्यमिता से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देहरादून जल्द ही देश का पांचवां साइंस सिटी बनेगा और सीमा क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय समिति भी गठित की जाएगी.

सीएम धामी ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 94वीं जयंती पर उन्हें नमन किया और भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने में उनके योगदान को याद किया.

share & View comments