scorecardresearch
Thursday, 4 December, 2025
होमरिपोर्टगोरखपुर में बच्चों से मिले मुख्यमंत्री योगी, ताइक्वांडो प्रैक्टिस कर रहे बच्चों को दिया चॉकलेट

गोरखपुर में बच्चों से मिले मुख्यमंत्री योगी, ताइक्वांडो प्रैक्टिस कर रहे बच्चों को दिया चॉकलेट

हेलिपैड पर उतरते ही बच्चों के समूह को देखकर योगी आदित्यनाथ उनके बीच पहुंचे.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर पहुंचे तो उनकी नजर पास के अंबेडकर पार्क में खड़े बच्चों पर पड़ी. बच्चे हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर ताइक्वांडो प्रैक्टिस छोड़ गेट की ओर देखने आ गए थे. मुख्यमंत्री को देखते ही बच्चों ने जयकारा लगाकर उनका स्वागत किया.

योगी आदित्यनाथ बच्चों को देखकर खुद को रोक नहीं सके और तुरंत उनके पास पहुंच गए. उन्होंने बच्चों से आत्मीयता से बातचीत की और पूछा कि वे क्या कर रहे हैं. बच्चों ने बताया कि वे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रोत्साहित किया और चॉकलेट भी दिया.

यह पूरा दृश्य मुख्यमंत्री के बच्चों के प्रति स्नेह को एक बार फिर दिखाता है. वह अक्सर कार्यक्रमों के दौरान बच्चों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं.

share & View comments