scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमरिपोर्टरायपुर में संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति

रायपुर में संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और प्रदर्शनी व लघु फिल्म का अवलोकन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: 75वें संविधान दिवस पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित टाउन हॉल में आयोजित “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. उन्होंने उपस्थित जनसमूह के साथ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया, संविधान आधारित लघु फिल्म देखी और जनप्रतिनिधियों के साथ सेल्फी लेकर कार्यक्रम को यादगार बनाया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत सदैव संविधान में आस्था रखते हुए आगे बढ़ रहा है. संविधान नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ अपनी बात रखने का अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद जैसे पदों पर आम नागरिकों का पहुंचना संविधान की उदार और समावेशी व्यवस्था का परिणाम है.


यह भी पढ़ें: कैसे मसाज भारत में ब्लाइंड लोगों के लिए एक नया करियर विकल्प बन रहा है


 

share & View comments