नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हो रहा यह आयोजन खेल प्रतिभाओं को गांव से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का बड़ा अभियान है.
उत्तराखंड में यह तीन चरणों में आयोजित होगा. उद्देश्य फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुंचाना और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है. धामी ने कहा कि राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं.
राज्य के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर इतिहास रचा. आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित होंगी. हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनाया जा रहा है. सांसद नरेश बंसल ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और विद्यालय के मेस फर्नीचर के लिए सांसद निधि से राशि देने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी US से डिपोर्ट लोगों में शामिल, हरियाणा DGP ने बताई STF की सफलता
