नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास के मद्देनज़र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सत्य साईं हॉस्पिटल का दौरा कर कार्यक्रम की रूपरेखा, सभागार, मंच और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था देखी.
इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की और व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का निरीक्षण कर इसे जनजातीय वीरता और अस्मिता का प्रतीक बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने राज्योत्सव स्थल का भी दौरा किया और मुख्य मंच, पार्किंग, डोम, प्रदर्शनी दीर्घा और वीआईपी व आमजन मार्गों की तैयारियों का जायजा लिया. सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए.
वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विकास शील, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सोनमणि बोरा और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव और जातीय समीकरण: कैसे दल अपना आजमाया हुआ फॉर्मूला दोहरा रहे हैं
