भोपाल: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की बेटी और टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रांति गौड़ से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें जीत की बधाई दी और कहा कि पूरे देश और प्रदेश को उन पर गर्व है. बातचीत का यह भावनात्मक वीडियो सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “हमें मैच देखकर बहुत आनंद आया. आपने जो रिकॉर्ड बनाया है, उस पर पूरा प्रदेश और देश गौरवान्वित है. यह गौरव और बढ़ जाता है जब यह उपलब्धि हमारे प्रदेश की बेटी ने हासिल की हो. क्रांति ने सचमुच ‘क्रांति’ कर दी.”
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि जीत के दिन नींद आई या नहीं, इस पर क्रांति ने मुस्कराते हुए कहा, “जी सर, उस दिन सुकून की नींद आई…लेकिन फाइनल से पहले थोड़ी चिंता जरूर थी.”
सीएम यादव ने कहा कि फाइनल में क्रांति का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने कहा, “आपका खेल युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है, और हमारा प्रयास है कि हमारी बेटियां भी हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करें. सरकार खिलाड़ियों के साथ हर कदम पर खड़ी है.”
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के दौरान क्रांति के माता-पिता को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी.
डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर भी लिखा — “विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और मध्यप्रदेश की गौरव क्रांति गौड़ को आज वीडियो कॉल करके ऐतिहासिक विजय की बधाई दी. अपने परिश्रम और लगन से आप इसी तरह देश-प्रदेश का नाम रोशन करती रहें. हमारी सरकार हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ है.”
विश्व विजेता @BCCIWomen की खिलाड़ी और मध्यप्रदेश की गौरव सुश्री क्रांति गौड़ को आज वीडियो कॉल करके ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व विजय की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अपने लगन और परिश्रम से आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए, देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहिए। हमारी सरकार हर कदम पर अपने युवाओं और… pic.twitter.com/hV3SdP1P8a
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 4, 2025
बेटियों ने लहराया भारत का परचम…
आईसीसी महिला विश्व कप-2025 भारत के नाम कर मां भारती को गौरवान्वित करने वाली @BCCIWomen की खिलाड़ियों को बधाई एवं हार्दिक अभिनंदन।
यह विजय 'नए भारत' की नारी शक्ति की नई उड़ान है।
जय हो 🇮🇳#CWC25 #INDWvsSAW #TeamIndia #INDvSA #Final… pic.twitter.com/3IFBcPQHeX
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 2, 2025
मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को “ऐतिहासिक और अभूतपूर्व विजय” बताते हुए कहा कि यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनने वाला क्षण है.
