scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमरिपोर्टअहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ को मिला बड़ा निवेश

अहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ को मिला बड़ा निवेश

इन्वेस्टर कनेक्ट के दौरान वेल्सपन समूह के निदेशक श्री चिन्तन ठाकर और एसोचैम गुजरात प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में खनिज, धातु, उर्वरक, ऊर्जा और आईटी सेक्टर में निवेश बढ़ाने की संभावनाओं पर बातचीत की.

Text Size:

अहमदाबाद: अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को 33,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने थर्मल पावर, ग्रीन स्टील, सोलर सेल निर्माण, फार्मा और मेडिकल न्यूट्रिशन जैसे क्षेत्रों की कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र सौंपे. इन परियोजनाओं से राज्य में 10,532 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने देशभर के उद्योगपतियों से राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गुजरात ने देश को उद्यम और विकास की दिशा दिखाई है, वहीं छत्तीसगढ़ ऊर्जा, खनिज और कुशल मानव संसाधन के आधार पर नई औद्योगिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा, “गुजरात और छत्तीसगढ़ साथ मिलकर विकसित भारत 2047 की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.”

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पिछले 22 महीनों में राज्य सरकार ने उद्योग और निवेश से जुड़े 350 से अधिक सुधार किए हैं. सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत किया गया है और औद्योगिक नीति में विशेष प्रोत्साहन शामिल किए गए हैं. बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय इलाकों में उद्योग स्थापित करने पर अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कुल ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं.

साय ने यह भी बताया कि नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है और कई हाई-टेक कंपनियों ने इसके प्रति रुचि दिखाई है. इसके अलावा पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने से हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस सेक्टर में भी निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं.

इन्वेस्टर कनेक्ट के दौरान वेल्सपन समूह के निदेशक श्री चिन्तन ठाकर और एसोचैम गुजरात प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में खनिज, धातु, उर्वरक, ऊर्जा और आईटी सेक्टर में निवेश बढ़ाने की संभावनाओं पर बातचीत की.

टोरेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष जिनल मेहता ने छत्तीसगढ़ में बिजली क्षेत्र में ₹22,900 करोड़ और फार्मा सेक्टर में ₹200 करोड़ निवेश प्रस्ताव की घोषणा की. इन परियोजनाओं से 5,200 से अधिक रोजगार बनने की संभावना है.

मुख्यमंत्री ने कहा: “छत्तीसगढ़ तेज़ी से औद्योगिक विकास कर रहा है. हमारी कोशिश है कि राज्य के युवाओं को राज्य में ही बड़े रोजगार और कौशल विकास के अवसर मिलें.”

share & View comments