नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा आज नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ से उनका गहरा संबंध रहा है और इस भूमि ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि राज्य निर्माण का उनका सपना आज साकार हो रहा है.
उन्होंने नए परिसर को लोकतंत्र का तीर्थ बताया और कहा कि यहां लिए जाने वाले निर्णय आने वाले दशकों में छत्तीसगढ़ की दिशा तय करेंगे. उन्होंने विधानसभा भवन की डिजाइन में झलकती बस्तर कला, गुरु घासीदास और संत परंपरा के संदेशों का भी उल्लेख किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से निकलकर समृद्धि और स्थिरता की ओर बढ़ रहा है और 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य में इसकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी.
यह भी पढ़ें: सालों तक फांसी का इंतज़ार, पूरी तरह बरी होने पर सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ और मुआवजा मांगते तीन निर्दोष
