बस्तर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार ने बस्तर ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (एनएच-30) के केस्कल नगर हिस्से के उन्नयन के लिए 8.75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय आदिवासी बहुल क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मज़बूत करेगा.
साय ने लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सफल नेतृत्व में बस्तर क्षेत्र के एनएच-30 (केस्कल नगर खंड) के अपग्रेडेशन हेतु ₹8.75 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है. बस्तर के विकास को समर्पित इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का हृदय से आभार.”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस अपग्रेडेड सड़क से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए इसे “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में अहम कदम बताया.
इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां बम्लेश्वरी भक्तों के लिए मुफ्त बस सेवा की शुरुआत की थी.
एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि काली माता सेवा समिति की ओर से मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ के दर्शन के लिए चार मुफ्त बसें उपलब्ध कराई गई हैं, जिन्हें रायपुर के आकाशवाणी चौक से रवाना किया गया.
साय ने कहा, “शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर आज काली माता सेवा समिति द्वारा मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ के दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई चार निःशुल्क बसों को आकाशवाणी चौक, रायपुर से शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया.”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने काली माता सेवा समिति को श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा उपलब्ध कराने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि काली माता सेवा समिति पिछले कई दशकों से भक्तों के लिए यह सेवा करती आ रही है.
साय ने पत्रकारों से कहा, “पिछले 10 वर्षों से काली माता सेवा समिति मां बम्लेश्वरी भक्तों को बस सेवा उपलब्ध कराती आ रही है. आज चार बसों को भक्तों के लिए रवाना किया गया है. हम उनके कार्य के लिए काली माता सेवा समिति को बधाई देते हैं.”