scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकान पकड़कर उठक-बैठक करने वाले BJP विधायक भूपेश चौबे ने जीती राबर्ट्सगंज विधानसभा सीट

कान पकड़कर उठक-बैठक करने वाले BJP विधायक भूपेश चौबे ने जीती राबर्ट्सगंज विधानसभा सीट

चौबे उस समय सुर्ख़ियों में आए जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें स्टेज पर उठक-बैठक करते देखा जा सकता था. इसी फरवरी में वो पूर्वी यूपी के सोनभद्र ज़िले में, अपने चुनाव क्षेत्र के एक गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: रॉबर्ट्सगंज बीजेपी विधायक भूपेश चौबे की, कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते हुए लोगों से माफी मांगने की तरकीब, लगता है काम कर गई है, चूंकि बृहस्पतिवार को वो अपनी सीट 5,621 वोटों से जीत गए. चौबे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अविनाश कुशवाहा से जीत गए. अविनाश कुशवाहा को 78,875 वोट मिले जबकि भूपेश चौबे को 84,496 वोट मिले.

चौबे उस समय सुर्ख़ियों में आए जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें स्टेज पर उठक-बैठक करते देखा जा सकता था. इसी फरवरी में वो पूर्वी यूपी के सोनभद्र ज़िले में, अपने चुनाव क्षेत्र के एक गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

विधायक ने स्पष्ट किया कि वो अपनी उन ग़लतियों के लिए मांफी मांग रहे थे, जो उन्होंने पिछले पांच सालों में की होंगी.

कुछ दिनों के बाद उनका एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो एक बुज़ुर्ग महिला के पैरों पर तेल की मालिश कर रहे थे, जिसकी फिर उन्होंने ये कहते हुए सफाई दी, कि मतदाता ‘भगवान’ की तरह होते हैं, और उन्हें ख़ुश करने में कोई बुराई नहीं थी.

ध्यान आकर्षित करने के ज़ाहिरी प्रयास में, पिछले साल दिसंबर में चौबे एक साइकिल रिक्शा चलाते हुए लोगों के बीच पहुंच गए थे.


यह भी पढ़ें : एग्ज़िट पोल्स में घटे बहुमत के साथ UP में BJP के बने रहने का अनुमान, मणिपुर में भी बनी रहेगी सत्ता


बीजेपी नेता का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है. पिछले साल, जब क्रिकेटर विराट कोहली ने टिप्स साझा की थीं, कि दीवाली कैसे मनाएं और पटाख़ों से कैसे बचें, तो चौबे ने जवाब में ट्वीट किया कि ‘देश को आपकी बकवास बिल्कुल पसंद नहीं है’.

यूपी के सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज सीट से जो 10 उम्मीदवार खड़े थे, उनमें चौबे के खिलाफ सबसे ज़्यादा आपराधिक मामले भी दर्ज थे- दो.

एक मामला लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाने (आईपीसी धारा 332, 353) से जुड़ा है, और दूसरी बलवे (आईपीसी धारा 147,148,149) से संबंधित है.

यूपी में 2017 के असैम्बली चुनावों के दौरान, चौबे ने रॉबर्ट्सगंज से एक आसान जीत दर्ज की थी, और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अविनाश कुशवाहा को 40,000 वोटों से हराया था. बहुजन समाज पार्टी के सुनील कुमार सिंह यादव, 39,336 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )


यह भी पढ़ें : यूपी में ‘रैली’ रेस: पीएम मोदी ने की 2017 से ज्यादा रैलियां, योगी ने मारा दोहरा शतक और प्रियंका रहीं दूसरे नंबर पर


 

share & View comments