scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमरिपोर्टबिहार: सामान्य प्रशासन विभाग को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणन

बिहार: सामान्य प्रशासन विभाग को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणन

सामान्य प्रशासन विभाग को यह प्रमाणन 12 जनवरी 2026 को प्रदान किया गया है, जो वर्ष 2029 तक वैध रहेगा.

Text Size:

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंगलवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में इंडियन रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम्स के प्रतिनिधियों ने अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक ISO 9001:2015 प्रमाणन का प्रमाण-पत्र भेंट किया. यह प्रमाणन बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किए गए विभागीय सुधारों और नवाचारों के लिए प्रदान किया गया है. मुख्यमंत्री वर्ष 2005 से सामान्य प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग को यह प्रमाणन 12 जनवरी 2026 को प्रदान किया गया है, जो वर्ष 2029 तक वैध रहेगा. विभाग द्वारा बीते तीन वर्षों में कार्यस्थल के नवीनीकरण, सुव्यवस्थितीकरण, कार्य प्रणाली में व्यापक सुधार, पारदर्शिता और नवाचार को प्राथमिकता देते हुए निरंतर प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप यह अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मोहम्मद सोहैल, विशेष सचिव संजय कुमार तथा इंडियन रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम्स के डीजीएम तरुण स्वरूप एवं आफताब आलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

share & View comments