पटना/भोपाल: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रचार जोर पकड़ रहा है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मधुबनी जिले की बिस्फी विधानसभा और गया जिले की वजीरगंज विधानसभा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं. उन्होंने बिस्फी से भाजपा के हरिभूषण ठाकुर बचौल और वजीरगंज से जदयू के बीरेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगे. दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे.
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि यह चुनाव “धर्म और अधर्म” के बीच की लड़ाई है. उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर समाज को बांटने, धर्मस्थलों पर सवाल उठाने और विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया.
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता अयोध्या में भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे. राम मंदिर को लेकर उन्होंने रुकावटें पैदा कीं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हुआ है.”
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के दौरान काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या और उज्जैन महाकाल लोक जैसे प्रमुख धार्मिक पुनरुद्धार कार्य हुए हैं. अब बिहार में भी माता सीता धाम को विकसित किया जाएगा.
सीएम यादव ने कहा कि विपक्ष चुनाव में हार का अंदेशा देख “जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है”.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठाकर बिहार के मतदाताओं को भटकाना चाहते हैं. पहले भी उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में उनकी दलीलें खारिज हो गईं.”
डॉ. यादव ने कहा कि जनता को 11 नवंबर को मतदान के दौरान अपना निर्णय स्पष्ट करना होगा.
उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन सरकार में बिहार में विकास की रफ्तार बढ़ी है. उन्होंने शराबबंदी, किसानों के लिए सम्मान निधि और महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता का जिक्र किया.
बिहार में लौटने के पहले भोपाल एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, और इसलिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है.
