scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमरिपोर्टUP के जिलों में विकास और जन शिकायत निवारण में बलरामपुर-श्रावस्ती टॉप पर

UP के जिलों में विकास और जन शिकायत निवारण में बलरामपुर-श्रावस्ती टॉप पर

आईजीआरएस अगस्त रिपोर्ट में बलरामपुर और श्रावस्ती ने 137 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. शाहजहांपुर दूसरा, हमीरपुर तीसरा, टॉप टेन जिलों में बरेली, अमेठी और हाथरस शामिल.

Text Size:

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समग्र विकास की दिशा में तेजी जारी है. इस दिशा में आईजीआरएस ने अहम भूमिका निभाई है, जो जनसुनवाई, विकास योजनाओं और राजस्व कार्यों की निगरानी करता है.

आईजीआरएस की अगस्त माह की रिपोर्ट में बलरामपुर और श्रावस्ती ने 137 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। शाहजहांपुर ने 134 अंक लेकर दूसरा और हमीरपुर 132 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

पीलीभीत चौथा और सोनभद्र पांचवें पायदान पर हैं. टॉप टेन जिलों में बरेली, अमेठी, हाथरस, औरैया और चंदौली शामिल हैं. जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल और श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि विकास कार्यों की समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समीक्षा हर हफ्ते अधिकारियों के साथ की जाती है. आम जनमानस की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक दक्षता और विकास सुनिश्चित हो रहा है.


यह भी पढ़ें: परिवार में झगड़े, अधिकार की लड़ाई: इतिहास से क्या सबक ले सकती हैं के. कविता


 

share & View comments