नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि रामनाथ कोविंद, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहे. समारोह में 64 शोधार्थियों को शोध उपाधि, 92 छात्रों को स्वर्ण पदक और 36,950 विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधियां प्रदान की गईं.
रामनाथ कोविंद ने युवाओं को निरंतर सीखने और आत्मविकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए भारतीय मूल्यों से जुड़े रहने की सलाह दी. राज्यपाल रमेन डेका ने अनुशासन और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सफलता सीखने की इच्छा और नवाचार से तय होती है और विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. समारोह में विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका कन्हार का भी विमोचन किया गया.
यह भी पढ़ें: न्यूक्लियर कोऑपरेशन, डिफेंस और ट्रेड से लेकर ऑयल तक: पुतिन के भारत दौरे से क्या उम्मीदें हैं
