scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ में एपीएल अपोलो का ₹1200 करोड़ निवेश प्रस्ताव, 100 बेड का चैरिटी अस्पताल भी बनाने की घोषणा

छत्तीसगढ़ में एपीएल अपोलो का ₹1200 करोड़ निवेश प्रस्ताव, 100 बेड का चैरिटी अस्पताल भी बनाने की घोषणा

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात में कंपनी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नए संयंत्र लगाने की योजना बताई. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आधुनिक चैरिटी अस्पताल शुरू करने का भी आश्वासन दिया.

Text Size:

रायपुर: एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन संजय गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान कंपनी ने राज्य में लगभग 1200 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का बड़ा प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा.

कंपनी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि वह छत्तीसगढ़ में उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नए औद्योगिक संयंत्रों की स्थापना पर गंभीरता से काम कर रही है. निवेश प्रस्ताव राज्य की नई औद्योगिक नीति और तेज़ी से विकसित हो रहे औद्योगिक बुनियादी ढांचे को देखते हुए पेश किया गया है.

बैठक में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की भी घोषणा की गई. एपीएल अपोलो ग्रुप ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में 100 बिस्तरों का एक आधुनिक चैरिटी अस्पताल भी जल्द शुरू करेगा, जिससे आम जनता को किफ़ायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.


यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली पुलिस पर चिली स्प्रे, हिडमा समर्थन में नारे’ के लिए 22 छात्र न्यायिक हिरासत में


 

share & View comments