scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमरिपोर्ट2027 हरिद्वार कुंभ की तैयारियों पर गंगा तट पर हुई अहम बैठक

2027 हरिद्वार कुंभ की तैयारियों पर गंगा तट पर हुई अहम बैठक

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अखाड़ों के आचार्यों और संतों से सुझाव लिए. कुंभ को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने की तैयारी तेज.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड में 2027 में होने वाले हरिद्वार कुंभ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गंगा तट पर सभी 13 अखाड़ों के आचार्यों और संतों के साथ बैठक की. पहली बार गंगा किनारे ऐसी बैठक आयोजित हुई. मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, फाल्गुन अमावस्या, नव संवत्सर, मेष संक्रांति, राम नवमी और चैत्र पूर्णिमा जैसे प्रमुख स्नानों की तिथियों की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि कुंभ की सभी तैयारियों में संत समाज की परंपराओं और आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार 2027 के कुंभ को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने के लिए अभी से व्यापक तैयारी कर रही है. भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता पर विशेष योजना बनाई जा रही है.

संतों ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में सांसद, विधायक, अधिकारी और विभिन्न अखाड़ों के आचार्य उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें: भारत की खुफिया एजेंसियां भले आलोचना झेलती हों, लेकिन आतंक से निपटने में वही देश की असली ढाल हैं


 

share & View comments