scorecardresearch
Tuesday, 21 October, 2025
होमरिपोर्टपुलिस जवानों की निष्ठा और अनुशासन से ही राज्य में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण संभव – CM

पुलिस जवानों की निष्ठा और अनुशासन से ही राज्य में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण संभव – CM

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 21 अक्टूबर वह दिन है जब हम देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों को स्मरण करते हैं.

Text Size:

रायपुर: राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चौथी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना रायपुर के प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित परेड में शहीद जवानों को नमन किया. दोनों नेताओं ने शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की. इस अवसर पर परिजनों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए.

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि पुलिस के अदम्य साहस, पराक्रम और त्याग को देश सदैव नमन करता रहेगा. पुलिस जवान चौबीसों घंटे तत्पर रहकर सेवा दे रहे हैं, जिसकी वजह से नागरिकों के लिए शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण संभव हो पाया है. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की दृढ़ निष्ठा और साहस की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में राज्य पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 21 अक्टूबर वह दिन है जब हम देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों को स्मरण करते हैं. पुलिस और सुरक्षा बल कठिन परिस्थितियों में चौबीसों घंटे तत्पर रहते हैं. उनका निष्ठा और अनुशासन राज्य में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बनाता है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने अद्वितीय साहस दिखाया है और अब वहां तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारे जवान बस्तर में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में लगातार संघर्षरत हैं. उन्होंने शहीद परिवारों की सहायता और शहीद जवानों की स्मृति को संजोए रखने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी बताई.

इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, संभाग आयुक्त महादेव कांवरे, आईजी अमरेश मिश्रा सहित पुलिस जवान और शहीदों के परिजन उपस्थित थे.

share & View comments