scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमरिपोर्टकृषि विभाग को मिला ‘स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025’: ‘बिहार कृषि ऐप’ को राष्ट्रीय पहचान

कृषि विभाग को मिला ‘स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025’: ‘बिहार कृषि ऐप’ को राष्ट्रीय पहचान

इस अवसर पर प्रधान सचिव, कृषि विभाग पंकज कुमार ने कहा, बिहार कृषि ऐप को स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाना बिहार सरकार की किसानों के उत्थान हेतु की गई डिजिटल पहल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित स्कॉच अवार्ड्स के 102वें संस्करण में बिहार सरकार के कृषि विभाग को प्रतिष्ठित स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा विकसित अभिनव “बिहार कृषि ऐप” को किसानों की सुविधा, सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र में डिजिटल नवाचार के लिए दिया गया है.

“बिहार कृषि ऐप” राज्य के किसानों के लिए एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो उन्हें खेती से जुड़ी सभी आवश्यक और उपयोगी जानकारियां एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है. इस ऐप के माध्यम से किसानों को फसल प्रबंधन की आधुनिक तकनीक, सरकारी योजनाओं की ताज़ा जानकारी, बाजार भाव, प्रशिक्षण सामग्री और तकनीकी सहयोग जैसी सेवाएं आसानी से मिलती हैं. इस पहल ने राज्य के लाखों किसानों को कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी और सेवाओं तक सीधे और सरल पहुंच प्रदान की है.

इस अवसर पर प्रधान सचिव, कृषि विभाग पंकज कुमार ने कहा, “बिहार कृषि ऐप को स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाना बिहार सरकार की किसानों के उत्थान हेतु की गई डिजिटल पहल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह ऐप किसानों को योजनाओं की जानकारी, फसल प्रबंधन और तकनीकी मार्गदर्शन जैसी अनेक सेवाएँ उपलब्ध कराता है. इस सम्मान से विभाग के प्रयासों को नई पहचान मिली है और हमें आगे भी किसानों को अधिक सरल, सुलभ और प्रभावी डिजिटल सेवाएँ उपलब्ध कराने की प्रेरणा मिलेगी. बिहार सरकार किसानों की समृद्धि और कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है.”

“बिहार कृषि ऐप” के माध्यम से किसानों को न केवल समय पर जानकारी मिल रही है, बल्कि उनकी उपज की गुणवत्ता बढ़ाने, लागत घटाने और उत्पादन में सुधार लाने में भी मदद मिल रही है. साथ ही, यह डिजिटल पहल किसानों को बाज़ार व्यवस्था से सीधे जोड़कर उन्हें उचित मूल्य प्राप्त करने में भी सहायक साबित हो रही है.

यह सम्मान बिहार सरकार की कृषि क्षेत्र में डिजिटल नवाचार और किसान-केंद्रित नीतियों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. “बिहार कृषि ऐप” जैसी पहलें राज्य को आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में अग्रसर कर रही हैं और किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

share & View comments