scorecardresearch
Wednesday, 22 October, 2025
होमरिपोर्टनवा रायपुर में सूर्यकिरण टीम का एरोबैटिक शो, छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर गर्व भरे पल

नवा रायपुर में सूर्यकिरण टीम का एरोबैटिक शो, छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर गर्व भरे पल

5 नवम्बर को नवा रायपुर में एरोबैटिक शो, रोमांचक करतब और देशभक्ति से भर देगा राज्यवासियों का दिल.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 5 नवम्बर को नवा रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के शानदार करतबों से जगमगाएगा. यह शो रजत जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण होगा. सूर्यकिरण टीम अपने ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे रोमांचक फॉर्मेशनों से दर्शकों को गर्व और देशभक्ति की भावना से भर देगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सूर्यकिरण टीम का यह प्रदर्शन राज्य के विकास और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेगा. यह युवाओं में अनुशासन, तकनीक और देशसेवा की प्रेरणा जगाएगा. कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार और वायुसेना ने मिलकर तैयारियां पूरी कर ली हैं.

1996 में बनी सूर्यकिरण टीम अब तक देश और विदेश में 700 से अधिक शो कर चुकी है. यह एशिया की एकमात्र नौ विमान वाली एरोबैटिक टीम है जो भारत की तकनीकी क्षमता और शौर्य का प्रतीक है.


यह भी पढ़ें: सैन्य नेतृत्व सियासी लफ्फाजी से दूर रहे और सरकार को पेशेवर सलाह दिया करे


 

share & View comments