नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने के अवसर पर बुधवार को नवा रायपुर स्थित सेंध जलाशय के ऊपर भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित एरोबेटिक टीम ‘सूर्यकिरण’ ने रोमांचक एयर शो का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे.
लाल-सफेद जेट विमानों ने हार्ट, डायमंड, ग्रोवर, कॉम्बैट तेजस सहित कई आकर्षक फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. आसमान में जेट्स द्वारा तिरंगे की ट्रेल छोड़ने पर जलाशय परिसर ‘भारत माता की जय’, ‘जय-हिंद’ और ‘जय जोहार’ के नारों से गूंज उठा.
एयर शो के दौरान टीम लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने आसमान से छत्तीसगढ़वासियों को रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं. वहीं प्रदेश के ही स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने कॉकपिट से “जय जोहार” और “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” कहकर लोगों का अभिवादन किया, जिसे सुनकर दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया.
कार्यक्रम में ‘सूर्यकिरण’ टीम के अलावा हेलीकॉप्टर यूनिट द्वारा स्काई-ऑपरेशन और स्लीपरी-ऑपरेशन का प्रदर्शन भी किया गया, जिसके तहत गरुड़ कमांडो रस्सी के सहारे नीचे उतरे और 15 मीटर की ऊंचाई से हवा में लटके कमांडो ने रेस्क्यू और युद्ध जैसी परिस्थितियों में होने वाले ऑपरेशन का प्रदर्शन किया.
एक घंटे तक चले इस शो ने दर्शकों को अनुशासन, सटीकता, परस्पर विश्वास और अदम्य साहस का अनोखा अनुभव दिया. लोग लगातार विमानों की कलाबाजियों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते दिखाई दिए.
साल 1996 में स्थापित भारतीय वायु सेना की ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ एशिया की एकमात्र नौ लड़ाकू विमानों वाली एरोबेटिक टीम है. यह टीम भारत में निर्मित HAL हॉक Mk-132 विमान उड़ाती है और अब तक भारत में 700 से अधिक तथा कई अंतरराष्ट्रीय एयर शोज़ में प्रदर्शन कर चुकी है. टीम का उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है.
