scorecardresearch
Sunday, 19 October, 2025
होमरिपोर्टअयोध्या में रामायण काल की झांकियों का भव्य आयोजन

अयोध्या में रामायण काल की झांकियों का भव्य आयोजन

मंत्री ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हर बार नया कीर्तिमान बन रहा है. इस बार 1100 ड्रोन करतब दिखाएंगे और 2100 से ज्यादा विद्वान एक साथ सरयू जी की आरती करेंगे.

Text Size:

अयोध्या: दीपोत्सव 2025 में रामकथा पार्क के लिए रामायण काल की झांकियों को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जय श्रीराम के ध्वज के साथ रवाना किया. पूरे मार्ग पर पुष्पवर्षा, आरती और ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालुओं ने झांकियों का स्वागत किया.

मंत्री ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हर बार नया कीर्तिमान बन रहा है. इस बार 1100 ड्रोन करतब दिखाएंगे और 2100 से ज्यादा विद्वान एक साथ सरयू जी की आरती करेंगे.

झांकियों में रामायण के सातों कांडों की झलक, राम जन्म, लंका विजय और अन्य घटनाएं जीवंत रूप में दिखाई गईं. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे प्रयागराज महाकुंभ, काशी कॉरिडोर, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ और हरित प्रदेश, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि का चित्रण भी किया गया.

श्रद्धालुओं ने जगह-जगह दीप जलाए और पुष्पवर्षा की. पूरे मार्ग पर लोकनृत्य और संगीत ने रामनगरी को भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम बना दिया.

दीपोत्सव 2025 ने यह संदेश दिया कि अयोध्या केवल तीर्थस्थल नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र भी है.

share & View comments