scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमरिपोर्टअयोध्या में रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब

अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब

धर्म ध्वजारोहण के तीसरे दिन राम मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन.

Text Size:

नई दिल्ली: अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. धर्म ध्वजारोहण के तीसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में कतारें लग गईं. अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने रामलला और शिखर के दर्शन किए.

मंदिर को फूलों और प्रकाश से भव्य रूप में सजाया गया है. गर्भगृह में विराजमान बाल रूप के रामलला को देखकर श्रद्धालु “जय श्री राम” का उद्घोष कर रहे थे. मंदिर परिसर, राम पथ, हनुमान गढ़ी और कनक भवन के पास श्रद्धालु फोटो और सेल्फी लेने में व्यस्त थे.

उत्तर प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था के तहत बुजुर्ग और दिव्यांगजन के लिए अलग कतार बनाई गई. स्वयंसेवक और सुरक्षा बल पेयजल, व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं. श्रद्धालु मोदी-योगी सरकार की तारीफ कर रहे हैं और लंबे समय तक अयोध्या में रहना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें: भारत की खुफिया एजेंसियां भले आलोचना झेलती हों, लेकिन आतंक से निपटने में वही देश की असली ढाल हैं


 

share & View comments