scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमरिपोर्टधामी सरकार के 4 साल: 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी, विदेश में भी रोजगार के मौके

धामी सरकार के 4 साल: 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी, विदेश में भी रोजगार के मौके

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार, स्किल और शिक्षा में बड़ा फायदा. नकल माफिया पर सख्त कानून से पारदर्शिता, विदेशों में भी नौकरी की राह खुली.

Text Size:

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार साल के कार्यकाल में युवाओं को सबसे बड़ा लाभ मिला है. इस अवधि में रिकॉर्ड 25 हजार युवाओं का चयन सरकारी सेवाओं में हुआ है. शनिवार को जनजाति कल्याण विभाग के आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए.

4 जुलाई 2021 को कार्यभार संभालने के बाद धामी सरकार ने युवाओं के रोजगार और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया. लोक सेवा आयोग और अन्य चयन संस्थाओं के जरिए हजारों युवाओं को स्थायी नौकरी मिली, जबकि कई भर्तियां जारी हैं.

9 नवंबर 2022 से शुरू मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत 154 युवाओं को प्रशिक्षण मिला, जिनमें से 37 को जापान में नौकरी मिली. 2024 में सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर पेपर लीक की घटनाएं रोक दी गईं और 100 से अधिक माफिया जेल भेजे गए. धामी ने कहा, “हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड का पानी और जवानी यहीं के काम आए.”


यह भी पढ़ें: पंजाब तेजी से नया नॉर्थ ईस्ट बनता जा रहा है. और इसमें मोदी के लिए एक संदेश छिपा है


 

share & View comments