नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मुरादाबाद मंडल में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और सम्भल में 26 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा.
सरकार इन परियोजनाओं पर 26.11 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. धार्मिक स्थलों पर आधुनिक सुविधाएं और सौंदर्यीकरण से श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ स्थानीय रोजगार और पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी.
अमरोहा में 4.62 करोड़ की 4 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1.39 करोड़ की 2 नई परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. मुरादाबाद में 4.72 करोड़ की परियोजनाएं पूरी हुई हैं. रामपुर में 3.31 करोड़ के कार्य पूरे हुए और 98 लाख की नई परियोजना का शिलान्यास होगा.
सम्भल में 3.37 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है, जबकि 6.05 करोड़ की 3 मेगा परियोजनाएं जिले को नई सौगात देंगी.
