नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लोकभवन में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गीत भारत की आजादी का अमर मंत्र और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हर नागरिक यातनाओं की परवाह किए बिना प्रभातफेरी में वंदे मातरम् गाता था. कार्यक्रम में सामूहिक गायन हुआ और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन किया गया.
सीएम ने कोविड प्रबंधन का उल्लेख करते हुए कहा कि संकट के समय शासन और जनता ने मिलकर जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् संस्कृत और बांग्ला अभिव्यक्ति का संगम होते हुए पूरे भारत को राष्ट्रमाता के भाव से जोड़ता है.
योगी ने कहा कि यह गीत भारतीयों को कर्तव्यनिष्ठ बनाता है और राष्ट्रीयता के भाव को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करता है, तभी वह वास्तव में वंदे मातरम् का भाव जीता है.
यह भी पढ़ें: ऑटो, ट्रक और डिलीवरी कामगारों का सोशल मीडिया सफर — भारत में उभरते वर्किंग-क्लास इन्फ्लुएंसर्स
