अयोध्या: अयोध्या सप्तपुरियों में प्रथम है, जहां धर्म स्वयं मानव रूप में अवतरित हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां हर कण में मर्यादा और हर दीप में दया है, हर हृदय में भगवान श्रीराम का वास है. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव के नौवें वर्ष में अयोध्या धाम में 26 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित हो रहे हैं, जबकि पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 51 लाख दीप जल रहे हैं.
इस अवसर पर सीएम ने रामकथा पार्क में राम राज्याभिषेक के दौरान विभिन्न संतों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ये दीप केवल रोशनी नहीं, बल्कि 500 वर्षों के संघर्ष और आस्था की विजय के प्रतीक हैं. सीएम ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी कटाक्ष किया, जिन पर उन्होंने अयोध्या के रामलला विराजमान कार्यक्रम को ठुकराने और रामभक्तों पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया.
सीएम ने कहा कि अयोध्या अब दुनिया का धार्मिक और पर्यटन केंद्र बन चुका है. उन्होंने कहा कि अयोध्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के अनुरूप विकसित किया गया और अब यह वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी बन गई है. दीपोत्सव और भव्य मंदिर निर्माण इस बात का प्रतीक हैं कि आस्था को कोई रोक नहीं सकता.
सीएम ने राम राज्य की अवधारणा का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है.