scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ में 103 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, विकास और शांति की ओर कदम

छत्तीसगढ़ में 103 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, विकास और शांति की ओर कदम

बीजापुर में नक्सलियों के आत्मसमर्पण को सीएम विष्णुदेव साय ने शांति और समृद्ध भविष्य की बड़ी जीत बताया.

Text Size:

नई दिल्ली: विजयादशमी के मौके पर छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता मिली जब बीजापुर में 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए इसे शांति और विकास की दिशा में ऐतिहासिक पड़ाव बताया. आत्मसमर्पण करने वालों में 49 नक्सली ऐसे हैं जिन पर कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

सरकार की “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और “नियद नेल्ला नार योजना” ने नक्सलियों के बीच विश्वास जगाया है. “पूना मारगेम अभियान” से प्रेरित होकर आत्मसमर्पण करने वालों को नई शुरुआत के लिए 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई. अब तक 1890 से अधिक माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य है. इसे छत्तीसगढ़ के शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को नए दोस्त मिल रहे हैं, भारत के साथ मसले और बढ़ेंगे


 

share & View comments