scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिमोदी के खिलाफ बोलने के बाद बॉलीवुड ने मुझे एक भी रोल नहीं दिया: प्रकाश राज

मोदी के खिलाफ बोलने के बाद बॉलीवुड ने मुझे एक भी रोल नहीं दिया: प्रकाश राज

Text Size:

इस हीरो ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एक व्यापक शुरूआत की और अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ कर रहा है प्रचार।

मंगलुरु: अभिनेता प्रकाश राज का दावा है कि जबसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ बोलना शुरू किया है तब से बॉलीवुड ने उनको फिल्मों में कोई भी भूमिका निभाने से रोक दिया है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता प्रकाश राज ने दिप्रिंट को बताया कि पिछले साल अक्टूबर से, जब उन्होंने पत्रकार और एक एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा की आलोचना की तब से हिन्दी फिल्म उद्योग ने इनको नजरअंदाज कर दिया है।

राज ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।

एक साप्ताहिक कन्नड़ पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की पिछले साल सितंबर में, बेंगलुरू में स्थित उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मार्च में राज्य पुलिस के एक विशेष जाँच दल ने इसी हत्या के सिलसिले में कथित तौर पर कट्टरपंथी हिंदुत्व संगठन से संबंधित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जाँच चल रही है।
लंबे समय से लंकेश के दोस्त रहे राज का कहना है कि, “दक्षिण में फिल्म उद्योग से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जबसे मैंने भाजपा के खिलाफ बोलना शुरू किया है तब से हिन्दी फिल्म उद्योग में मुझे कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।“ हालांकि उनका कहना है कि उनको इस बात से कोई चिंता नहीं है क्योंकि उनके पास मतलब भर पैसा है।

53 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि, “गौरी की मौत ने मुझे बहुत परेशान कर दिया था…वह सवाल पूछ रही थी। जब उसको चुप कर दिया गया तो मैंने अपने आप को दोषी महसूस किया। क्या हम उसकी इस लड़ाई में उसे अकेला छोड़ देते? मैं और अधिक सवाल करता हूँ, मुझे चुप कराने की और कोशिश, मेरे चरित्र (कैरेक्टर) की हत्या और मेरे काम को रोकने की कोशिश……….यह भाजपा ही है।“

राज ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर सवाल उठाते हुए कहा कि – “हम अमित शाह जी से क्यों डरते हैं?” एक नेता के रूप में उनके पास है क्या? क्या शाह ने देश को कोई अग्रणी या प्रगतिशील विचार दिया है? क्या अपने साथ कोई बड़ा वैज्ञानिक दृष्टिकोण लाए हैं? वह एक चाणक्य हैं और यही उनकी ताकत है। वह सरकारों को मिट्टी में मिला सकते हैं। वह चुनावों को जीत सकते हैं……..क्या यही हमें चाहिए?

राज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश वासियों को दो करोड़ नौकरियाँ देने और काले धन को वापस लाने (समाप्त करने) की बात करके आशा दी थी। लेकिन अब तक साढ़े तीन साल बाद भी कुछ नहीं किया गया है। क्या भाजपा अतीत के बारे में बात कर रही है…………..नेहरू ने क्या किया था? टीपू सुल्तान ने क्या किया था? हमारे सनातन धर्म ने क्या कहा है? मैं अपने दो पीढ़ी पीछे के दादा को नहीं पहचान सकता हूँ तो टीपू सुल्तान का क्या करूँ?

राज ने कहा, “आपने यह नहीं बताया कि कितना पैसा वापस आया है। अगर मैं सवाल पूछता हूँ तो हिन्दू विरोधी। अगर कोई उनके खिलाफ बोल दे तो कहते हैं कि उसको पाकिस्तान भेज देंगे।अरे……….कुछ अच्छे बीच रिजार्टस पर भेज दो या किसी बेहतरीन छुट्टी गंतव्य पर भेज दो। पाकिस्तान क्यों? क्योंकि यह आपकी मानसिकता है कि इस्लाम धर्म गलत है। अरे पाकिस्तान से कुछ सीखो जिसने पाकिस्तान को एक इस्लामिक देश तो बना लिया लेकिन अब गरीबी से जूझ रहा है। क्या आप भी यही चाहते हैं कि भारत भी ऐसा ही हो?”

राज ने कहा कि पहले उन्होंने किसी राजनीतिक दल में शामिल होने का विचार किया था लेकिन अब महसूस किया है कि आज के परिदृश्य में लोगों को गैर-राजनीतिक प्लेटफार्म से बोलने वाली आवाज की जरूरत है।

अभिनेता ने कहा कि, “अगर आप राजनीति में झाँकते हैं तो यह एक जाल है…..मैं पहले से ही राजनीति में हूँ। मुझे विधायक नहीं बनना है। मुझे सांसद भी नहीं बनना है। राजनीति राजनिकता जागरूकता में है………..यह राजनीतिक

जागरूकता केवल दो-तीन महीनों के लिए नहीं है। मेरे पास धैर्य है। मैं यहाँ रातों रात कुछ बदलने के लिए नहीं हूँ………..और न ही मैं कोई राजनीतिक पार्टी बनाना चाहता हूँ।“

share & View comments