scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमराजनीति'असली अपराधी आप हैं, आपको क्या सजा दी जाए', छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना

‘असली अपराधी आप हैं, आपको क्या सजा दी जाए’, छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना

कमल नाथ ने सीएम शिवराज पर फर्जी कॉलेजों को मान्यता देने का आरोप भी लगाया, जिससे राज्य में नर्सिंग घोटाला हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस नेता कमल नाथ ने परीक्षा और नतीजों को लेकर छात्रों के विरोध पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.

जबलपुर में बुधवार को नर्सिंग छात्रों ने पिछले 3 साल से परीक्षाएं न होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन तेज होने पर पुलिस को प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए पानी की बौछारें करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद शांति सुनिश्चित करने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक्स पर पास्ट कर कहा, “शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार ने मध्य प्रदेश के युवाओं का वर्तमान और भविष्य दोनों छीन लिया है. पहले तो शिवराज सरकार ने नर्सिंग कॉलेजों में मान्यता, फैकल्टी की नियुक्ति, प्रवेश और डिग्री देने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और अब न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर अत्याचार कर रही है. कल प्रदेश भर के नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने जबलपुर में प्रदर्शन किया. अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर शिवराज सरकार ने अपना तानाशाही चेहरा उजागर कर दिया है.”

कमल नाथ ने आगे सीएम शिवराज पर फर्जी कॉलेजों को मान्यता देने का आरोप लगाया, जिससे राज्य में नर्सिंग घोटाला हुआ.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ”मैं शिवराज जी से पूछना चाहता हूं कि शिकायतकर्ता को या अपराधी को सजा मिलनी चाहिए. असली अपराधी तो आप ही हैं. जिन छात्रों पर आप वाटर कैनन चला रहे हैं वे पीड़ित हैं. आपने फर्जी कॉलेजों को मान्यता दी और इससे नर्सिंग घोटाला हुआ.”

कमल नाथ ने कहा कि 3 साल से परीक्षाएं न होने के कारण छात्र चिंतित हो रहे हैं और अपने भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के छात्र आपसे पूछ रहे हैं कि इस अपराध के लिए आपको क्या सजा दी जानी चाहिए?”

उन्होंने कहा, ”शिवराज जी, आपने इन छात्रों के साथ जो अन्याय और भ्रष्टाचार किया है, उसे याद रखें, मध्य प्रदेश की जनता जल्द ही इसका जवाब देगी.”

इस बीच, इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले, बालाघाट से भाजपा के पूर्व संसद सदस्य (सांसद) बोध सिंह भगत सहित कई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.

इन नेताओं को भोपाल स्थित कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया.

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में बालाघाट से बोध सिंह भगत, रीवा से दिलीप सिंह, बुदनी से राजेश पटेल और सुमित चौबे और विदिशा से प्रभात जोशी, डॉ. भीम सिंह पटेल और चन्द्रशेखर पटेल अपने समर्थकों के साथ शामिल हैं.

राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मतदान के माध्यम से, राज्य 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायकों का चुनाव करेगा.


यह भी पढ़ें: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गिरफ्तारी और पार्टी हाईकमान की चुप्पी


 

share & View comments