scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र'- शिवपाल और राजभर को सपा ने लिखा पत्र

‘कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र’- शिवपाल और राजभर को सपा ने लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी ने यादव और राजभर को अलग-अलग पत्र लिखे हैं लेकिन दोनों में एक जैसी बात कही गई है. लेकिन राजभर को लिखी चिट्ठी में उन पर कई आरोप भी सपा ने लगाए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने चिट्ठी जारी कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर को कहा कि अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.

समाजवादी पार्टी ने यादव और राजभर को अलग-अलग पत्र लिखे हैं लेकिन दोनों में एक जैसी बात कही गई है. लेकिन राजभर को लिखी चिट्ठी में उन पर कई आरोप भी सपा ने लगाए हैं.

राजभर को लिखी चिट्ठी में सपा ने लिखा, समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.

सपा ने कहा, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश की जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर से विधानसभा सीट से विधायक हैं.


यह भी पढ़ें: क्यों लुटा भारतीय सेकुलरवाद का कारवां, और अब क्या है उसका भविष्य


 

share & View comments