scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीति‘आप BJP से चुनाव लड़ना चाहते हैं, अमित शाह से मिलते हैं’ लालू-राबड़ी के करीबी MLC पर बरसे नीतीश कुमार

‘आप BJP से चुनाव लड़ना चाहते हैं, अमित शाह से मिलते हैं’ लालू-राबड़ी के करीबी MLC पर बरसे नीतीश कुमार

मानसून सत्र से पहले महागठबंधन के नेताओं की बैठक में नीतीश कुमार ने आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह को जमकर फटकार लगाई. नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि सुनील सिंह बीजेपी से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी एमएलसी और लालू-राबड़ी के करीबी सुनील कुमार सिंह को बैठक के दौरान जमकर फटकार लगाई. मानसून सत्र से पहले महागठबंधन के नेताओं की बैठक हो रही थी जिसकी अध्यक्षता नीतीश कुमार कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार बीच बैठक में गुस्से में आ गए. उन्होंने सुनील सिंह से कहा, “आप बीजेपी के संपर्क में है. आपने अमित शाह से मुलाकात की. आप बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसा मत कीजिए. आप लालू जी के करीबी हैं, उनके साथ रहिए.”

गुस्से में नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि उन्हें सब पता है कि कौन किसके साथ है और किसके किसके संपर्क में है. नीतीश ने कहा, “कृप्या ऐसा करना बंद कीजिए. महागठबंधन की एकता कायम रहने दीजिए.”

हालांकि, नीतीश कुमार के कहने के बाद सुनील सिंह भी जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन तेजस्वी ने उन्हें बैठा दिया. बता दें कि सुनील कुमार सिंह बिहार बिस्कोमान के चैयरमेन भी हैं.

‘कोई निजी मुलाकात नहीं कर रहे हैं’

बैठक के बाद सुनील सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अमित शाह से निजी कारणों से नहीं मिले थे. उन्होंने कहा, “गृहमंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्री भी हैं. वह एक सरकारी कार्यक्रम में आए थे. मैं बोर्ड का अध्यक्ष हूं. पहली सरकारी कांग्रेस 1 जुलाई को हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी आए थे, मैंने वह तस्वीर अपने पेज पर पोस्ट की थी. हम कोई निजी मुलाकात नहीं कर रहे हैं. मीडिया इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. कोई मेरी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकता. मैं लालू प्रसाद यादव के साथ था, हूं और रहूंगा.”

सुनील कुमार सिंह ने आगे कहा कि वह बीते 27 सालों से लालू जी के साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने कहा, “न सिर्फ पार्टी बल्कि लालू परिवार से भी मेरा गहरा रिश्ता रहा है. जब तक जिंदा रहूंगा तबतक लालू यादव को छोड़कर नहीं जाऊंगा.”

सुनील कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले अपने कुछ पोस्ट के माध्यम से नीतीश कुमार की आलोचना की थी. इस सवाल पर उन्होंने कहा, “जो कुछ भी हुआ, मैं उसपर कुछ नहीं बोलना चाहता हूं. मुझे लालू जी ने कुछ भी बोलने से मना किया है.”


यह भी पढ़ें: RTI कार्यकर्ता, उत्तर बंगाल प्रमुख और मुस्लिम प्रोफेसर- राज्यसभा के लिए TMC के 3 नए चेहरे


 

share & View comments