scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतियोगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- दंगाइयों से गले मिलते हैं, अपराधियों को टिकट देते हैं

योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- दंगाइयों से गले मिलते हैं, अपराधियों को टिकट देते हैं

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुरादाबाद के इनके कैंडीडेट को देखिए, उनमें से एक ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान को देख के खुशी हुई. तालिबान का मतलब है मानवता का दुश्मन और आप बेशर्मी से इसका समर्थन कर रहे हैं और सपा इनको टिकट दे रही है.'

Text Size:

नई दिल्लीः योगी आदित्यनाथ शनिवार को कहा कि सपा क्रिमिनल को टिकट देती और अखिलेश यादव दंगाइयों को गले लगते हैं. उन्होंने कहा, ‘कैराना का इनका प्रत्याशी अभी भी धमकी देता है कि हम आएंगे तो ये करेंगे. मुजफ्फरनगर में निर्दोष हिंदू भी मारे गए और उन पर मुकदमें भी दर्ज किए गए और जब हमारी सरकार ने वो मुकदमे वापस लिए कि ये सब तो फर्जी हैं तो इनको बुरा लगता है. उन अपराधियों को ये लोग टिकट देते हैं.’

आगे उन्होंने कहा, ‘मुरादाबाद के इनके कैंडीडेट को देखिए, उनमें से एक ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान को देख के खुशी हुई. तालिबान का मतलब है मानवता का दुश्मन और आप बेशर्मी से इसका समर्थन कर रहे हैं और सपा इनको टिकट दे रही है.’

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सहारनपुर में एक सिख विरोधी दंगा हुआ था. सपा प्रमुख उस दंगाई को गले मिलते हैं. बुलंदशहर में इन्होंने ऐसे ही किया, मुरादाबाद के इनके प्रत्याशियों की सूची तो देखिए. उनमें एक व्यक्ति ऐसा भी है जो कहता था कि तालिबान का अफगानिस्तान में आना बहुत अच्छा है. तालिबान का मतलब आधी आबादी का विरोधी, मानवता का विरोधी और ऐसे लोगों को समादवादी पार्टी टिकट देती है.’


यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव पाकिस्तान के समर्थक, जिन्ना के उपासक : योगी आदित्यनाथ


 

share & View comments