लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) को विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे.
योगी पहले चरण में लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के एक लाख युवाओं को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट देंगे. कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल होंगे.
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तकनीकी रूप से अद्यतन करने के लिए एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन और टैबलेट देने की घोषणा की है. इसके तहत पहले चरण में 25 दिसंबर को 60 हजार मोबाइल फोन और 40 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे.
बयान के मुताबिक पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और कौशल विकास आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलेगी.
आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि ‘डिजि शक्ति’ पोर्टल पर 38 लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण हो चुका है. अभी भी विद्यार्थियों का पंजीकरण हो रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने लावा, सैमसंग और एस्सार जैसी नामचीन कंपनियों को मोबाइल फोन और टैबलेट की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया है जिनकी आपूर्ति 24 दिसंबर से पहले शुरू हो हो जाएगी.
बयान के अनुसार पहले चरण में मोबाइल और टैबलेट के लिए करीब 2,035 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है. इस राशि से 10,740 रुपये की दर से साढ़े 10 लाख मोबाइल फोन और 12,606 रुपये की दर से 7.20 लाख टैबलेट खरीदे गए हैं जिनकी आपूर्ति कंपनियां जल्द कर देंगी.
यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का सपा पर निशाना, कहा- न तो साम्यवाद और न समाजवाद, इस देश को चाहिए केवल राम राज्य