scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतियोगी आदित्यनाथ ने साधा सपा पर निशाना, कहा- इनका विकास कब्रिस्तान की चारदीवारी तक सीमित

योगी आदित्यनाथ ने साधा सपा पर निशाना, कहा- इनका विकास कब्रिस्तान की चारदीवारी तक सीमित

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी पहला ऐसा राज्य है जिसमें पिछले पांच साल में न कोई दंगा हुआ है और न ही कोई आतंकवादी गतिविधियां.

Text Size:

नई दिल्लीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा का विकास केवल क्रबिस्तान की चारदीवारी तक सीमित है.

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी पहला ऐसा राज्य है जिसने सभी ग्राम पंचायतों में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया है ताकि ज्वाइंट पेट्रोलिंग हो सके. साथ ही यह भी कहा कि यूपी ऐसा पहला राज्य है जिसमें पिछले पांच साल में न कोई दंगा हुआ है और न ही कोई आतंकवादी गतिविधियां देखी गई हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ई-प्रॉसीक्यूशन को बढ़ावा देने के लिए नई टेक्नॉलजी को यूज़ करने वाला राज्य भी यूपी है.

यूपी के अर्थव्यवस्था की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘1947 से 2017 के बीच यूपी की अर्थव्यवस्था 6ठें, 7वें स्थान पर रहती थी. पिछले 70 सालों में कोई काम नहीं किया गया, लेकिन सिर्फ पिछले 5 सालों में हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.’

कोरोना की बात करते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि, ‘कोविड की दूसरी लहर में हमने 551 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगाए. हम तीसरी लहर पर भी काबू पाने में सफल रहे. पिछले 15 दिनों में ऐक्टिव केसेज़ घटकर 60 हजार हो गए हैं. 1 जनवरी को करीब एक लाख मामले दर्ज किए गए थे लेकिन अब यह घटकर 41 हजार रह गया है.’

राशन कार्ड को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने पिछली सपा सरकार पर निशाना साधा, ‘उन्होंने कहा कि जब मैं साल 2017 में सीएम बना तो मैंने पाया कि उनमें से 40 लाख राशन कार्ड फेक हैं. ये राशन कार्ड गरीबों के नाम से बने थे लेकिन गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा था. आज हम 15 करोड़ गरीबों को फ्री राशन दे रहे हैं.’

बता दें कि योगी आदित्यनाथ के इस तरीके से भाषण के चलते सपा ने उन पर गलत बयानी का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग तो पत्र लिखकर निर्देश जारी करने की मांग की है. सपा ने पत्र लिखकर कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो कि आचार संहिता से सुसंगत नहीं है.


यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का ऐलान, वैक्सीन की तरह बीजेपी हर महीने मुफ्त में देगी डबल डोज़ राशन


 

share & View comments