scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतियोगी आदित्यनाथ का ऐलान, वैक्सीन की तरह बीजेपी हर महीने मुफ्त में देगी डबल डोज़ राशन

योगी आदित्यनाथ का ऐलान, वैक्सीन की तरह बीजेपी हर महीने मुफ्त में देगी डबल डोज़ राशन

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'डबल डोज़ वैक्सीन की तरह ही बीजेपी आप लोगों को हर महीने फ्री में डबल डोज़ राशन भी उपलब्ध कराएगी.'

Text Size:

गाजियाबादः यूपी में चुनावों के पहले योगी आदित्यनाथ ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से वादा किया कि अगर उनकी सरकार आती है तो वे प्रत्येक परिवार को हर महीने दो खुराक राशन उपलब्ध कराएंगे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘डबल डोज़ वैक्सीन की तरह ही बीजेपी आप लोगों को हर महीने फ्री में डबल डोज़ राशन भी उपलब्ध कराएगी.’

इसके बाद वैक्सीनेशन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 135 लोगों का फ्री वैक्सीनेशन, फ्री कोविड केयर और फ्री टेस्ट करवाया गया.

योगी ने कहा, ‘जिन्होंने लोगों ने वैक्सीन को लेकर आपको दिग्भ्रमित करे की कोशिश की और आपको यह कहकर रोका कि यह बीजेपी की वैक्सीन है, तो आप उन्हें बता दीजिए कि चूंकि यह बीजेपी की वैक्सीन है इसलिए आप बीजेपी को ही वोट देंगे.’

बीजेपी में विकास की बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2017 में सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने लोगों को 12 करोड़ 61 लाख टॉयलेट दिए हैं.

पहले की समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में विकास का सारा पैसा समाजवादी पार्टी की चारदीवारी तक ही सीमित थी लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से इन निकाल लिया गया और उसी से 30 हजार करोड़ का डिफेंस कॉरीडोर, दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरीडोर बनाया गया है. योगी ने कहा कि इस रैपिड रेल कॉरीडोर के जरिए 20 से 25 मिनट में दिल्ली पहुंचा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले गरीब लोग सुविधाओं से वंचित थे. लड़कियां असुरक्षित थीं, वे अपने घरों से बाहर निकलने में डरती थीं. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. हमारी सरकार ने क्रिमिनल्स को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है.

आगे उन्होंने कहा, ‘क्या आपने पिछले पांच सालों में कोई दंगा देखा है. 2017 से पहले हर दूसरे दिन दंगा होता था. क्या आप दंगा कराने वालों या जो महिलाएं के लिए खतरा पैदा करते हैं उनको वोट करेंगे. कोई भी आत्म सम्मान वाला समाज ऐसे तत्वों का समर्थन नहीं करेगा जो महिलाओं के लिए खतरा हो.’


यह भी पढ़ेंः जिनके कार्यकाल में बिजली नहीं आती थी, वे अब बिजली मुफ्त देने का वादा कर रहे हैं: योगी आदित्यनाथ


 

share & View comments