scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीति'उन्होंने हद पार कर दी'- VHP ने कहा- बजरंग दल की रिपोर्ट पर WSJ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

‘उन्होंने हद पार कर दी’- VHP ने कहा- बजरंग दल की रिपोर्ट पर WSJ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

विहिप नेता ने कहा, 'बजरंग दल को डब्ल्यूएसजे से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) रिपोर्ट के लिए वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. यह रिपोर्ट बताती है कि वित्तीय और सुरक्षा कारणों से फेसबुक ने वीएचपी की युवा शाखा बजरंग दल पर कोई शिकंजा नहीं कसा है.

वीएचपी के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने दिप्रिंट को बताया कि वे ‘भारत का अपमान करने’ और ‘अपनी सीमा पार करने’ की कोशिश के लिए प्रकाशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे. जैन पूर्व में बजरंग दल के प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपनी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने बजरंग दल पर हमला करने की आड़ में भारत का अपमान किया है. अगर भारत में कोई गैरकानूनी काम हो रहा है और सरकार इसे रोक नहीं पा रही है, तो क्या वे यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है? मुझे लगता है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल को अपनी सीमा में रहना चाहिए. उन्हें भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’

विहिप नेता ने कहा, ‘बजरंग दल को डब्ल्यूएसजे से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. जैसा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है हमें सभी मानदंडों का पालन करना होगा लेकिन हम कार्रवाई करेंगे.’

बजरंग दल विहिप की युवा शाखा है और संघ परिवार का हिस्सा है. ‘हम किसी को भी इस तरह के झूठे अभियान को चलाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. वे हमारे देश पर हमला करने की आड़ में हमारा अपमान करना चाहते हैं और यह हमें किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है.


यह भी पढ़ें : विहिप की नजर में बॉलीवुड के खान अभिनेताओं की हिंदू पत्नियां, न्यू इयर और बर्थडे पार्टियां ‘लव जिहाद’ फैला रहीं


रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में, डब्ल्यूएसजे ने लिखा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के समर्थन के लिए ‘खतरनाक’ हिंदू राष्ट्रवादी समूह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के आंतरिक मूल्यांकन के बावजूद फेसबुक ने वित्तीय और सुरक्षा विचारों पर समूह में शिकंजा नहीं कसा है, एक वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) की रिपोर्ट में कहा गया है.

रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि बजरंग दल के खिलाफ कार्रवाई से फेसबुक डर रहा है. यह भारत के सत्तारूढ़ हिंदू राष्ट्रवादी राजनेताओं को क्रुद्ध करने’ का जोखिम हो सकता है और देश में इसकी व्यापारिक संभावनाओं को भी चोट पहुंच सकती है. समूह के प्रतिबंध से देश में फेसबुक कर्मचारियों और सुविधाओं के खिलाफ ‘शारीरिक हमले’ हो सकते हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments