scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीति'कैसरगंज से चुनाव लड़ूंगा'- यौन उत्पीड़न के आरोपी बृज भूषण ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की

‘कैसरगंज से चुनाव लड़ूंगा’- यौन उत्पीड़न के आरोपी बृज भूषण ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की

बृज भूषण पर सांस की जांच के बहाने उनके स्तनों को छूने का आरोप लगाने वाली दो शीर्ष महिला पहलवानों से दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने को कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने घोषणा की कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव एक बार फिर अपने कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे.

बृज भूषण ने, उनपर महिला पहलवानों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की जांच के बीच यह घोषणा की है. भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं.

बृज भूषण नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली का आयोजन 2024 के चुनाव के लिए भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत किया गया था.

इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “2024 में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी.”

जब बृज भूषण से पूछा गया कि वो क्या संदेश देना चाहते हैं तब उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘मैं कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा.’

इस बीच, बृज भूषण पर सांस की जांच के बहाने उनके स्तनों को छूने और हाथ पेट से नीचे खिसकाने का आरोप लगाने वाली दो शीर्ष महिला पहलवानों से दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने को कहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले, बृज भूषण ने एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुलिस जांच का हवाला देते हुए, अयोध्या में 5 जून की अपनी जन चेतना रैली को स्थगित करने की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें: एंटी-ड्रग वार्ता, BJP नेताओं के साथ तस्वीरें, NCB और आर्यन के मसले के बाद समीर वानखेड़े के क्या हैं हाल?


 

share & View comments