scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिहरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने किसानों को दिलाया भरोसा, कहा- सारा अनाज खरीदेंगे

हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने किसानों को दिलाया भरोसा, कहा- सारा अनाज खरीदेंगे

हरियाणा में भाजपा गठबंधन की भागीदार जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता ने कहा कि मंगलवार तक 2.84 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 1.49 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गेहूं खरीद में विपक्ष के कुप्रबंधन के आरोपों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि प्रक्रिया सही से चल रही है और किसानों के अनाज के एक एक दाने की खरीद की जाएगी .

राज्य सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सरकार और आढ़तियों के बीच अविश्वास का माहौल है जिसके कारण खरीद प्रक्रिया बाधित हुई है .

आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए चौटाला ने कहा कि गेहूं और सरसों की सुगम खरीद सरकार के लिए चुनौती है, लेकिन किसानों के हित में कई फैसले किए गए हैं और चीजें सही से चल रही है .

हरियाणा में भाजपा गठबंधन की भागीदार जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता ने कहा कि मंगलवार तक 2.84 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 1.49 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

उन्होंने कहा, ‘प्रक्रिया थोड़ी लंबी होने पर भी हम किसानों से सारा अनाज खरीदेंगे .’

विपक्षी दल पर हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में रोजाना औसतन 1.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होती है जबकि कांग्रेस शासन वाले पंजाब में पहले दो दिनों में 42,200 मीट्रिक टन गेहूं की ही खरीद हुई .

आढतियों की हड़ताल पर चौटाला ने कहा कि उन सबने नए बैंक खाते खोलने पर आपत्ति जतायी थी, जिसके बाद सरकार ने पुराने खाते से ही काम करने की अनुमति दे दी .

चौटाला के पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का कार्यभार है .

share & View comments