नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा इसे लेकर भ्रम की स्थिति लगातार बनी हुई है. अब ये भी पूछा जाने लगा है कि गांधी परिवार का पसंदीदा उम्मीदवार कौन होगा.
लगातार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने की लाइन में नए नाम जुड़ रहे हैं. गुरुवार को जहां इस रेस से गहलोत बाहर निकले वहीं वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एंट्री मारी लेकिन शुक्रवार सुबह होते होते इस कतार में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम शामिल हो गया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने अपने आपको इस रेस से बाहर कर लिया है. जबकि शशि थरूर इस लाइन में शुरू से अभी तक खड़े नजर आ रहे हैं.
हालांकि, झारखंड कांग्रेस के नेता के एन त्रिपाठी ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘पार्टी नेताओं का जो भी निर्णय होगा उसका सम्मान करेंगे.’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में AICC कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपना पर्चा भर दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा मैं नामांकन(कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए) दाखिल करने जा रहा हूं. उसके बाद आकर बात करूंगा.
पर्चा भरे जाने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के पार्टी के आंतरिक चुनावों के बारे में वरिष्ठ नेताओं से परामर्श करने के साथ-साथ शुक्रवार सुबह संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा करने की उम्मीद है.
कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा शुक्रवार दोपहर 3 बजे समाप्त हो रही है, वरिष्ठ कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक के नाम भी अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों के रूप में सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: अब दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल; नहीं लड़ेंगे गहलोत, सोनिया से मांगी माफी
दिग्विजय सिंह बोले मल्लिकार्जुन खड़गे बोले
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को अपने सहयोगी मल्लिकार्जुन खड़गे और के. सी. वेणुगोपाल से मुलाकात की.
सिंह ने कहा, ‘ खड़गे जी मेरे नेता व मेरे वरिष्ठ हैं. मैंने कल उनसे पूछा था कि क्या वह चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने इनकार कर दिया था. मैंने आज फिर उनसे मुलाकात की. मैंने उनसे कहा कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनका पूरा समर्थन करूंगा. मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकता. वह नामांकन दाखिल करेंगे और मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘ मैं जिंदगी में कुछ चीजों पर कोई समझौता नहीं कर सकता. मैं दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्ग से जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं कर सकता. मैं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता और गांधी परिवार के साथ अपनी प्रतिबद्धता से कोई समझौता नहीं करता.’
सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र लिया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी.
ऐसी अटकलें हैं कि खड़गे के चुनाव जीतने पर सिंह राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में खड़गे की जगह ले सकते हैं क्योंकि कांग्रेस ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के नियम का पालन कर रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा और इसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राजघाट पहुंचे शशि थरूर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले शुक्रवार को राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
थरूर ने ट्वीट किया, ‘ भारत के लिए 21वीं सदी की राह बनाने वाले व्यक्तित्व को आज सुबह श्रद्धांजलि दी.’
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, ‘ भारत एक पुराना, लेकिन एक युवा राष्ट्र है … मैं मानवता की सेवा में भारत के मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के सभी राष्ट्रों से आगे होने का सपना देखता हूं.’
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि इस पर आम सहमति बन सकती है कि सोनिया गांधी के बाद पार्टी के शीर्ष पद पर कौन काबिज होगा.
तिवारी ने कहा कि खड़गे पार्टी में सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं और वह दलित नेता भी हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के BJP प्रमुख सतीश पूनिया ने 2023 में कांग्रेस को हराने के लिए बताए ‘4 फैक्टर्स’