scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'ये LG कौन है? जो हमारे सिर पर आकर बैठ गया', केजरीवाल ने कहा- अब वो तय करेंगे कि बच्चों को कहां पढ़ाएं?

‘ये LG कौन है? जो हमारे सिर पर आकर बैठ गया’, केजरीवाल ने कहा- अब वो तय करेंगे कि बच्चों को कहां पढ़ाएं?

केजरीवाल ने कहा, 'मेरे टीचर्स ने आज तक मेरा ऐसे होमवर्क चेक नहीं किया जैसे एलजी फाइल्स लेकर बैठ जाते हैं कि हैंड राइटिंग ख़राब है, स्पेलिंग गलत है. मैं दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, ये एलजी कौन है?'

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एलजी पर जमकर निशाना साधा. अधिकारों को लेकर केजरीवाल और एलजी के बीच ये खींचतान देखी गई है. केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए कहा, ‘अगर चुनी हुई सरकारों की कोई Power ही नहीं तो आज़ादी की लड़ाई ही क्यों लड़ी गई थी? इसलिए थोड़ी कि वॉयसराय जाएगा और एलजी आ जाएगा. जनतंत्र को और देश की आज़ादी को बचाने के लिए जो कुर्बानी देनी होगी हम देंगे.’

केजरीवाल ने एलजी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘शॉकिंग‼️ CM को LG ने खुलेआम धमकी दी‼️. उन्होंने आगे कहा कि एलजी ने कहा, “BJP की MCD में 20 सीट नहीं आ रही थी, मेरी वजह से 104 आई. Lok Sabha की 7 Seat BJP की आएगी और तुम्हें विधानसभा चुनाव जीतने नहीं दूंगा.”

केजरीवाल ने कहा, ‘मेरे टीचर्स ने आज तक मेरा ऐसे होमवर्क चेक नहीं किया जैसे एलजी फाइल्स लेकर बैठ जाते हैं कि हैंड राइटिंग ख़राब है, स्पेलिंग गलत है. मैं दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, ये एलजी कौन है?’

आगे वह कहते हैं, ‘मैंने पूछा किस कानून में लिखा है कि आप कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस करा सकते हैं? तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. मैंने फिर उनसे पूछा ऑल्डरमेन कैसे नियुक्त किए? तो वह कहते हैं कि मैं ऐडमिनिस्ट्रेटर हूं.’

सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने 2019 का सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर दिखाया कि जहां एडमिनिस्ट्रेटर है, वहां भी चुनी हुई सरकार की चलेगी. तो एलजी साहब कहते हैं कि ये एससी की राय हो सकती है. इस पर मैंने कहा कि ये कोर्ट का कंटेंप्ट है.’

वह आगे कहते हैं, ‘ये एलजी कौन है? जो हमारे सिर पर आकर बैठ गया. अब वो तय करेंगे कि बच्चों को कहां पढ़ाओ?ग़रीब बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं लेने देंगे” वाला माइंडसेट अभी भी है. ऐसी सामंतवादी सोच से देश पीछे है. एलजी साहब ने इस पर दो बार ऑब्जेक्शन लगाया. बाबू क्या करता है? मना नहीं करता. ऑब्जेक्शन पर ऑब्जेकशन लगाता है.’

जिन बीजेपी नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं उनकी लिस्ट दिखाते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘इनके नेताओं के बच्चे विदेश पढ़ने गए. अगर तुम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हो, तो हमें गरीबों के बच्चों को शिक्षा देने से रोकने वाले तुम कौन होते हो? जितनी अच्छी शिक्षा मैंने अपने बच्चों को दी, वैसी शिक्षा दिल्ली के बच्चों को देना चाहता हूं’

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक हजार से ज्यादा टीचर्स को विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा. सीएम और शिक्षा मंत्री ने कह दिया
टीचर्स फिनलैंड जाएंगे तो ये फाइनल होना चाहिए. लेकिन सभी फाइल्स एलजी के पास जा रही हैं. गंभीर मुद्दा है. चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या किसी एक व्यक्ति विशेष की? आज उनकी सरकार केंद्र में है, हमारी राज्य में, उनका एलजी है. हो सकता है कल हमारी सरकार हो केंद्र में, हमारा एलजी, और यहां हमारी, बीजेपी या कांग्रेस की. पर जैसा वो कर रहे हैं, वैसा हम नहीं करेंगे.

आगे केजरीवाल ने कहा, ‘समय बड़ा बलवान है, संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है. अगर कोई सोचता है कि वह हमेशा सत्ता में रहेगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है. आज हम दिल्ली में सत्ता में हैं और वे (भाजपा) केंद्र में सत्ता में हैं, कल ऐसा हो सकता है कि हम केंद्र में सत्ता में होंगे.’


यह भी पढ़ेंः वो RSS ऑफिस जाते हैं: वरुण गांधी पर बोले राहुल- हमारी विचारधारा अलग, मुझे इसके लिए गला कटाना होगा


 

share & View comments