नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदन में चल रही बहस पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बस इतना चाहते हैं कि पीएम सदन में मणिपुर पर अपनी बात रखे. उन्होंने कहा, “मोदी 100 बार पीएम बने लेकिन हमारा कोई लेना देना नहीं है. हमारा लेना देना देश के लोगों से है. हम देश के लोगों का हित चाहते हैं. मोदी जी को मणिपुर पर बोलना चाहिए था, लेकिन वह छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर बोल रहे हैं. जहां का राजा ही अंधा होगा, वहां द्रौपदी का वस्त्र हरण होगा ही.”
पीएम पर निशाना साधते हुए अधीर रंजन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत के कारण ही प्रधानमंत्री आज संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, “हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था. हम तो यही मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें. हम किसी बीजेपी सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने पीएम को आने की मांग कर रहे थे.”
‘मणिपुर के दंगा की चर्चा पूरी दुनिया में’
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर का दंगा कोई साधारण दंगा नहीं है. इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है. उन्होंने कहा, “मणिपुर की चर्चा हर ओर हो रही है. जब मोदी जी फ्रांस में थे उस वक्त भी यूरोपियन संसद में इसपर चर्चा हो रही थी.”
उन्होंने कहा कि सरकार खुद स्वीकार कर रही है कि सीमा पर बफर जोन बन गए हैं. उन्होंने कहा, “आप ये बताएं कि बफर जोन कहां बनते हैं. बफर जोन हमेशा सीमा पर बनते हैं. आज आप खुद अपने जाल में फंस गए हैं. आपको बफर जोन वाला मुद्दा नहीं उठाना चाहिए था. बफर जोन का नाम लेकर आपने मणिपुर को बांट दिया है.”
अधीर रंजन के बयान को लेकर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ. गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम पर आरोप को लेकर स्पीकर से उनकी शिकायत की. गृहमंत्री ने कहा कि पीएम पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं जो देश के पीएम का अपमान है.
यह भी पढ़ें: मोदी और BJP के लिए राहुल गांधी अब पहले से बड़ा खतरा क्यों बन गए हैं