scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीति'अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी कहां चलती है?' UP में 9 मेडिकल कालेजों के उद्घाटन पर अखिलेश ने पूछा

‘अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी कहां चलती है?’ UP में 9 मेडिकल कालेजों के उद्घाटन पर अखिलेश ने पूछा

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया, 'वो डॉ. राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में 9वें फ्लोर पर चल रही है. मैं चाहूंगा कि आप अपना कैमरा लेकर के जरूर वहां जाएं.'

Text Size:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पीएम मोदी द्वारा 9 मेडिकल कालेजों के उद्घाटन को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी कहां चलती हैं? इसका किसी को पता है?

एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो के मुताबिक जिसमें अखिलेश यादव ने इस यूनिवर्सिटी को लेकर सवाल खड़ा किया है. कहते हैं कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 मेडिकल यूनिवर्सिटीज का लोकार्पण किया. यह बहुत अच्छी ख़बर है. मग़र, भाजपा के संस्थापक व पूर्व प्रधानमंत्री ‘अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी’ कहाँ चलती है? इसका किसी को पता है?’

अखिलेश वीडियो में कहते हैं, ‘यहीं लखनऊ में सबसे बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी के, जो देश के प्रधानमंत्री रहे, उनके नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी बनना शुरू हुई थी, उसका शिलान्यास हुआ था, वो सोचिए कहां चल रही है यूनिवर्सिटी?’

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘वो डॉ. राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में 9वें फ्लोर पर चल रही है. मैं चाहूंगा कि आप अपना कैमरा लेकर के जरूर वहां जाएं.’

यादव ने मेडिकल कालेजों के उद्घाटन को लेकर कहा, ‘यदि मेडिकल कालेज का उद्घाटन कर रहे हैं आप तो यह भी दिखाइए कि एक शिलान्यास प्रधानमंत्री जी ने किया था, मेडिकल यूनिवर्सिटी जो कि डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के 9वें फ्लोर पर चल रही है, उसका भी बजट खा लिया इन्होंने.’

अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि क्या आप यह सवाल पूछोगे कि, ‘डॉ. राममनोहर लोहिया इ्ंस्टीट्यूट जो यूनिवर्सिटी चल रही है, समाजवादी सरकार में, उसका बजट क्या होगा. और डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम पर जो इंस्टीट्यूट चल रही है उसके बजट का क्या होगा. इसका कोई जवाब है सरकार के पास?’

हार के डर से लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम करा रही है भाजपा : अखिलेश

वहीं कल पीएम मोदी द्वारा यूपी के सिद्धार्थनगर में 9 कालेजों के लोकार्पण को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पराजय की आशंका की वजह से भाजपा जगह-जगह लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किए जाने के सवाल पर कहा, ‘अब चुनाव नजदीक है और जनता भाजपा को हराने जा रही है इसीलिए इस पार्टी की सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है.’

उन्होंने सवाल किया था कि आखिर क्या वजह है कि प्रदेश में मौजूद मेडिकल कॉलेजों को बजट नहीं दिया जा रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बन रहे उस चिकित्सा विश्वविद्यालय को अभी तक क्रियाशील नहीं किया गया है जिसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा कि आखिर सहारनपुर, बदायूं, आगरा, कानपुर, जौनपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बांदा और आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेजों, यहां तक कि लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को सरकार की तरफ से धन क्यों नहीं दिया जा रहा है. जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन, बेड, दवा और इलाज की जरूरत थी तब यह सरकार कहां थी? उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त सरकार ने लोगों को अनाथ छोड़ दिया था.

उन्होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाई गई यूनिवर्सिटी राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के नौवें तल से चलाई जा रही है और उसे भी वाजिब बजट नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में बनाए गए लखनऊ स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट को पिछले चार साल के दौरान क्यों नहीं खोला गया. उन्होंने दावा किया कि सच्चाई यह है, राज्य का स्वास्थ्य सुविधा संबंधी ढांचा ध्वस्त हो चुका है.

अखिलेश ने यह भी कहा था कि कुशीनगर में हाल ही में लोकार्पित किए गए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए धन उनकी सरकार के कार्यकाल में उपलब्ध कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेता उस हवाई अड्डे का उद्घाटन करने नहीं गए थे. वह उसे देखने गए थे और संभव है कि आने वाले दिनों में वे उस हवाई अड्डे को भी बेच डालें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रों को टेबलेट वितरित किए जाने के ऐलान के बारे में अखिलेश ने कहा मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि वह छात्रों को टेबलेट बांटेंगे, वह पिछले साढ़े चार सालों से क्या कर रहे थे.

किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के बजाय भाजपा ने महंगाई दोगुनी कर दी है. यह पार्टी अपने ही घोषणापत्र में किए गए तमाम वादे भूल चुकी है.

अखिलेश ने आरोप लगाया कि किसानों को अपनी उपज का दाम नहीं मिल रहा है. लखीमपुर में एक सरकारी केंद्र पर अपनी फसल नहीं खरीदे जाने से निराश एक किसान ने उसमें आग लगा दी. किसान यह जानना चाहते हैं कि उन्हें उनके उपज का वाजिब दाम मिलेगा या नहीं. सरकार का कोई भी व्यक्ति इसका जवाब देने को राजी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कमल झूठ और फरेब के दलदल में खिलता है.

उन्होंने कहा कि ललितपुर में खाद खरीदने के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई. सरकार आखिर उर्वरक क्यों नहीं खरीद रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हवाई अड्डे, बंदरगाह, जमीन और अन्य चीजों को निजी कंपनियों के हाथ बेच रही है और उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में भाजपा विवादास्पद कृषि कानून वापस ले सकती है और चुनाव के बाद नए कानून ला सकती है.

share & View comments