लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को जयप्रकाश नाराण की जयंती पर उन्हें उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोके जाने पर भाजपा पर निशाना साधा और “सम्पूर्ण क्रांति 2.0” की चेतावनी दी.
अखिलेश यादव ने कथित तौर पर जयप्रकाश नारायण इंटरप्रिटेशन सेंटर (जेपीएनआईसी) के गेट पर ताला लगाकर उन्हें जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोकने की निंदा करते हुए उनकी जयंती पर समाज सुधारक की तरह “संपूर्ण क्रांति” का आह्वान करने की चेतावनी दी.
जेपीएनआईसी में नारायण की प्रतिमा पर माला चढ़ाने से कथित तौर पर रोके जाने सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, “महान समाजवादी विचारक और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर सपा को उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाने से रोकने के लिए टिन की चादरें लगाकर जेपीएनआईसी का रास्ता रोका जा रहा है?”
यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “क्या हमें उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाने के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह संपूर्ण क्रांति का आह्वान करना होगा? अगर यह भाजपा को स्वीकार्य है तो ठीक है.”
अखिलेश ने कहा, “जब लोकतंत्र में लोकनायक के माल्यार्पण के लिए बाधाएं खड़ी की जाएं तो लोकतंत्र किस काम का. भाजपा, सपा का रास्ता नहीं रोक सकती.”
यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका इज़रायल के साथ, उसे अपनी रक्षा का पूरा हक’, US ने हमास के खिलाफ भेजी हथियारों की पहली खेप
समाजवादी पार्टी राजनैतिक दल नहीं है केवल, समाजवादी पार्टी एक आंदोलन है, आंधी है। pic.twitter.com/c1lZak37s2
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2023
वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर अखिलेश द्वारा बैरिकेड को लांघने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “समाजवादी पार्टी राजनैतिक दल नहीं है केवल, समाजवादी पार्टी एक आंदोलन है, आंधी है.”
क्रांतिकारियों की इंकलाबी आंधी आएगी,
तानाशाही की हर एक दीवार लांघी जाएगी। pic.twitter.com/nVHrVAJIgb— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2023
यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई का आरोप लगाते हुए कहा, “सच्चाई यह है कि भाजपा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ नारायण जी के आंदोलन को दोहराए जाने से डरती है. भाजपा के राज में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, जो जेपी आंदोलन के लिए जिम्मेदार थी.”
अखिलेश यादव ने जेपीएनआईसी के गेट का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें कथित तौर पर उन्हें महान समाजवादी नेता को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने से रोकने के लिए गेट पर टिन का बैरिकेड्स दिखाई दे रहा है.
पार्टी ने कहा- क्रांतिकारियों की इंकलाबी आंधी आएगी
पार्टी ने एक्स हैंडल पर एक अन्य पोस्ट में लिखा है, “क्रांतिकारियों की इंकलाबी आंधी आएगी, तानाशाही की हर एक दीवार लांघी जाएगी.”
समाजवादी पार्टी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है, “तानाशाहों के ताले जेपी, लोहिया और नेताजी के विचारों वाले समाजवादियों को नहीं रोक सकते. माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर JPNIC, लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.”
लखनऊ प्राधिकरण की मुकदमे की तैयारी को डिंपल ने बताया अन्याय
#WATCH लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी किए जाने पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह सरकार हमेशा अन्याय और लोगों पर गलत मुकदमे करती आई है। प्राधिकरण वाले नहीं चाहते थे कि JP नारायण जी को सम्मान मिले, यह पूरी प्रक्रिया इसी मंशा से की गई है।" pic.twitter.com/furgTMpm1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी किए जाने पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यह सरकार हमेशा अन्याय और लोगों पर गलत मुकदमे करती आई है. प्राधिकरण वाले नहीं चाहते थे कि JP नारायण जी को सम्मान मिले, यह पूरी प्रक्रिया इसी मंशा से की गई है.”
शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बताया दमन
वहीं सपा नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने एक्स पर अखिलेश यादव के गेट पर चढ़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “सत्ता के दमन की क्रूर हदें व सरहदें समाजवादी विचारधारा को किसी सीमा में नहीं बांध सकती. जय लोहिया-जयप्रकाश, जय समाजवाद.”
लखनऊ प्राधिकरण ने दिया सुरक्षा कारणों का हवाला
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपीएनआईसी के गेटों पर ताला लगाने और टिन बैरिकेड्स लगाने की वजह सुरक्षा कारणों का हवाला दिया, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था.
जय प्रकाश नारायण ने आपातकाल के दौरान कांग्रेस के कथित भ्रष्ट और अन्यायपूर्ण शासन के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट करके देश में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार बनाई थी.
उन्हें 1970 के दशक के मध्य में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ ‘सम्पूर्ण क्रांति’ (सम्पूर्ण क्रांति) का आह्वान करते हुए विपक्षी दलों के इंद्रधनुषी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए याद किया जाता है.
यह भी पढ़ें : ‘गाज़ा कभी भी उस हालत में वापस नहीं लौट पाएगा, जैसा कि वह था’, इज़रायली रक्षामंत्री ने चेताया