scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावक्या था आईएनएस विराट पर राजीव गांधी के छुट्टी मनाने का मामला, जिसको मोदी बना रहे हैं चुनावी हथियार

क्या था आईएनएस विराट पर राजीव गांधी के छुट्टी मनाने का मामला, जिसको मोदी बना रहे हैं चुनावी हथियार

पीएम मोदी ने बुधवार को रामलीला मैदान की जनसभा में आईएनएस विराट को लेकर पूर्व पीएम राजीव गांधी पर सवाल करते हुए उन पर इसे अपने सैर-सपाटे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

Text Size:

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने बुधवार को रामलीला मैदान की जनसभा में आईएनएस विराट को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर सवाल करते हुए उन पर इसे अपने सैर-सपाटे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा वे इसे ‘निजी टैक्सी’ की तरह इस्तेमाल करते थे. इस मामले को उस समय इंडिया टुडे मैगजीन ने छापा था.

वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इस मसले पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी एक ट्वीट कर कांग्रेस पर अटैक किया है. उन्होंने कहा है कि कामदार भारत के नौसैनिक संपत्ति का इस्तेमाल आतंक पर हमले के लिए करते हैं तो वहीं नामदारों ने इसका इस्तेमाल परिवार और ससुराल वालों के साथ अपनी निजी छुट्टियां मनाने के लिए किया.

गौरतलब है कि 1997 के आईएनएस विराट का जिसका जिक्र पीएम मोदी कर रहे हैं उस समय इंडिया टुडे ने इस पर एक रिपोर्ट छापी थी. मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार इस नौसैनिक पोत का इस्तेमाल राजीव गांधी ने अपने चार दोस्तों सहित राहुल गांधी, प्रियंका, सोनिया गांधी की बहन, साले और उनकी बेटी, उनकी विधवा मां, आर. मैनो, उनके भाई और मामा के साथ छुट्टी मनाने के लिए इस्तेमाल किया था. जहाज़ पर सांसद अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और उनके बच्चे थे. अमिताभ के भाई आजिताभ की बेटी जिसकी उस समय कथित रूप से  फेरा के उल्लंघन में जांच चल रही थी वह भी साथ में गईं थीं. दूसरे भारतीय मेहमानों में पत्नी के साथ बिजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सिंह के भाई शामिल थे. दो अन्य विदेशी भी पार्टी का हिस्सा बने थे.

विपक्ष ने इस पर हमला करते हुए कहा था कि जब अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ को लेकर जांच चल रही है तब गांधी परिवार उनके साथ छुट्टियां मना रहा है. 10 दिन की लक्षद्वीप पर मनाई गई इन छुट्टियों पर उस समय भी विवाद हुआ था  और नौसेना के पोत के निजी इस्तेमाल पर सवाल उठे थे.

मोदी चुनावों के पहले चरणों में नेहरु पर वार कर रहे थे, अब उनका ध्येय राजीव गांधी हो गए है,जिन्हें इससे पहले भ्रष्टाचारी नं1 बताया था और इस पर राजनीतिक उबाल आ गया था.

share & View comments