नई दिल्लीः पीएम मोदी ने बुधवार को रामलीला मैदान की जनसभा में आईएनएस विराट को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर सवाल करते हुए उन पर इसे अपने सैर-सपाटे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा वे इसे ‘निजी टैक्सी’ की तरह इस्तेमाल करते थे. इस मामले को उस समय इंडिया टुडे मैगजीन ने छापा था.
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
The Kaamdars use India’s Naval assets to strike at terror. The Naamdars use them for personal vacations with family and in-laws.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) May 9, 2019
इस मसले पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी एक ट्वीट कर कांग्रेस पर अटैक किया है. उन्होंने कहा है कि कामदार भारत के नौसैनिक संपत्ति का इस्तेमाल आतंक पर हमले के लिए करते हैं तो वहीं नामदारों ने इसका इस्तेमाल परिवार और ससुराल वालों के साथ अपनी निजी छुट्टियां मनाने के लिए किया.
गौरतलब है कि 1997 के आईएनएस विराट का जिसका जिक्र पीएम मोदी कर रहे हैं उस समय इंडिया टुडे ने इस पर एक रिपोर्ट छापी थी. मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार इस नौसैनिक पोत का इस्तेमाल राजीव गांधी ने अपने चार दोस्तों सहित राहुल गांधी, प्रियंका, सोनिया गांधी की बहन, साले और उनकी बेटी, उनकी विधवा मां, आर. मैनो, उनके भाई और मामा के साथ छुट्टी मनाने के लिए इस्तेमाल किया था. जहाज़ पर सांसद अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और उनके बच्चे थे. अमिताभ के भाई आजिताभ की बेटी जिसकी उस समय कथित रूप से फेरा के उल्लंघन में जांच चल रही थी वह भी साथ में गईं थीं. दूसरे भारतीय मेहमानों में पत्नी के साथ बिजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सिंह के भाई शामिल थे. दो अन्य विदेशी भी पार्टी का हिस्सा बने थे.
विपक्ष ने इस पर हमला करते हुए कहा था कि जब अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ को लेकर जांच चल रही है तब गांधी परिवार उनके साथ छुट्टियां मना रहा है. 10 दिन की लक्षद्वीप पर मनाई गई इन छुट्टियों पर उस समय भी विवाद हुआ था और नौसेना के पोत के निजी इस्तेमाल पर सवाल उठे थे.
मोदी चुनावों के पहले चरणों में नेहरु पर वार कर रहे थे, अब उनका ध्येय राजीव गांधी हो गए है,जिन्हें इससे पहले भ्रष्टाचारी नं1 बताया था और इस पर राजनीतिक उबाल आ गया था.