scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमराजनीति'देश में क्या चल रहा है?' भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जे पी नड्डा से क्या पूछा

‘देश में क्या चल रहा है?’ भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जे पी नड्डा से क्या पूछा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है तथा यह धरती को बेहतर बनाएगी.

Text Size:

 नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्त्र का छह दिनों की अपनी राजकीय यात्रा पूरी कर कर रविवार देर रात करीब एक बजे दिल्ली लौट आए. इस दौरान उनकी अगुवाई के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के सात सांसद प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मौजूद थे. पीएम सांसदों से मुलाकात के बाद जैसे ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ मुखातिब हुए..उन्होंने पूछा कि देश में क्या चल रहा है? नड्डा ने बताया कि पार्टी नेता के सभी मंत्री व सांसद बीते नौ साल की सरकार की रिपोर्ट कार्ड पेश करने की तैयारी में जुटे हैं.

वहीं  सुबह सुबह गृहमंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.

मोदी अमेरिका और मिस्र की छह दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौटे. दिल्ली हवाई अड्डे पर नड्डा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर दिल्ली के भाजपा सांसद हर्षवर्धन, हंस राज हंस और गौतम गंभीर के अलावा कई अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे.

‘देश खुश है’

हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं से मिलने पर प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा, इस बारे में सवाल किए जाने पर सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है और नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता उनकी सरकार के नौ साल के ‘रिपोर्ट कार्ड’ के साथ लोगों तक पहुंच बना रहे हैं और देश खुश है.’’

वहीं, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश में क्या चल रहा है और पार्टी के जन संपर्क कार्यक्रम की क्या स्थिति है? उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री को इस संबंध में जानकारी दी.’’

‘भारत से दोस्ती अहम’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है तथा यह धरती को बेहतर बनाएगी.

मोदी का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन के उस ट्वीट के जवाब में आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच मित्रता दुनिया में सबसे अधिक अहम है.

बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी की हाल में संपन्न अमेरिका यात्रा का एक वीडियो मेंटाज साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है और यह पहले से कहीं अधिक प्रगाढ़, करीबी और अधिक गतिशील है.’’

उनके ट्वीट के जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं. हमारे देशों के बीच मित्रता वैश्विक अच्छाई के लिए एक शक्ति है. यह धरती को बेहतर बनाएगी.’’

मोदी ने 20 जून को अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 21-24 जून तक अमेरिका का दौरा किया. उनकी अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू हुई, जहां उन्होंने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया. बाद में, वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया था.


यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका, मिस्र में जो सम्मान मिला, वह पूरे देश के लिए है’, PM के राजकीय यात्रा पर बोलीं मीनाक्षी लेखी


 

share & View comments