नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से दो कदम आगे रहते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट एक साथ जारी की थी. इसकी ख़ास बात ये थी कि पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों को मैदान में उतारा और इनकी सीटों में कोई बदलाव नहीं किया.
ये फ़ैसला इस ओर इशारा करने वाला है कि पार्टी को इस बात का भरोसा है कि उनके मंत्रियों ने अच्छा काम किया है और वोटर दोबारा से उन्हें उनकी सीट से जितवाने में नहीं हिचकेंगे.
कैसा रहा उन उम्मीदवारों का परफॉर्मेंस
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को अपनी पटपड़गंज की सीट से जीत मिली. सबसे दिलचस्प रही इस सीट पर लंबे समय तक आप और उनके समर्थकों की सांसें अटकी रहीं. लेकिन अंत में सिसोदिया इसे निकाल गए. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अपनी शकूर बस्ती की सीट से जीत मिली. श्रम रोज़गार मंत्री गोपाल राय को भी बाबरपुर की अपनी सीट से जीत मिली.
वहीं समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को सीमापुरी की अपनी सीट से जीत मिली. पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन को बल्लीमारान की अपनी सीट से जीत मिली और ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को नज़फ़गढ़ की अपनी सीट से जीत मिली.
इनके अलावा के स्टार दिनेश मोहनिया संगम विहार की अपनी सीट से जीत मिली. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश की अपनी सीट से जीत मिली. वहीं, राखी बिडलान को मंगोलपुरी की अपनी सीट से जीत मिली.
पार्टी के विवादित नेता सोमनाथ भारती भी मालवीय नगर की सीट से चुनाव लड़े और जीत गए. पिछले कार्यकाल में ये सभी पार्टी के बेहद अहम नेता रहे हैं.
कैसे रहे नतीजे
विधानसभा चुनाव के मैदान में पहली बार उतरे आम आदमी पार्टी (आप) के अहम चेहरों आतिशी और राघव चड्ढा ने कहा है कि जनादेश ने दिखा दिया है कि काम की राजनीति जीत गई है और काम ही असली राष्ट्रवाद है.
आतिशी और चड्ढा पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में हार गए थे.
आतिशी ने कहा, ‘यह बिल्कुल स्पष्ट है कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को लेकर अपना मन बना लिया था. उन्होंने उनके काम के आधार पर उनके पक्ष में वोट डाला. यह काम की राजनीति ही है जो घृणा की राजनीति पर जीत गई.’
आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के धर्मबीर सिंह से 11 हजार मतों के अंतर से जीत गईं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास जताने और विकास की राजनीति के पक्ष में वोट डालने के लिए दिल्ली के लोगों का धन्यवाद. पिछले पांच साल में हम दिल्ली के सरकारी विद्यालयों को देश में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के प्रयास में जुटे रहे और हम कालकाजी को दिल्ली का सबसे श्रेष्ठ निर्वाचन क्षेत्र बनाएंगे.’
चड्ढा ने भाजपा के सरदार आर पी सिंह को 20 हजार वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है. उन्हें निवर्तमान विधायक विजेंद्र गर्ग के स्थान पर चुनाव मैदान में उतारा गया था.
उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को बजरंगबली ने मजा चखा दिया.’
चड्ढा कहा, ‘दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले पांच साल में जो कुछ किया, वही असली राष्ट्रवाद था. दिल्ली के मतदाताओं ने साबित कर दिया कि केजरीवाल असल देशभक्त हैं. उन्होंने केजरीवाल के शासन मॉडल को अपना जनादेश दिया है. हमने पिछले पांच साल के दौरान लोगों की जितनी सेवा की, अब उससे भी ज्यादा हम करेंगे.’
मनोज तिवारी ने चुनाव में हार स्वीकार की, दिल्ली की जनता को दिया धन्यवाद
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और दिल्ली के मतदाताओं को धन्यवाद दिया.
तिवारी ने ट्विटर पर हिंदी में लिखा, ‘दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद. सभी कार्यकर्ताओं को उनके कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद,… दिल्ली की जनता का जनादेश सिर माथे पे.. अरविंद केजरीवाल जी को बहुत बहुत बधाई….’